सार
चिराग पासवान प्रधानमंत्री का नाम लेते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि मोदी जी ऐसा करेंगे। शायद प्रधानमंत्री जी को इस बात की जानकारी नहीं होगी कि पशुपति पारस को एलजेपी से निष्कासित कर दिया गया है। क्योंकि मोदी जी बहुत बिजी रहते हैं।
पटना (बिहार). मोदी कैबिनेट में बिहार से लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद पशुपति पारस के मंत्री बनाए जाने की अटकलों के बीच भतीजे चिराग ने पहली बार केंद्र सरकार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। चिराग ने कहा कि अगर पार्टी से निष्कासित सांसद पशुपति को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है तो यह नियमों के खिलाफ होगा। इसके लिए मैं अदालत तक जाऊंगा।
''जिसे पार्टी से निकाला गया हो वह मंत्री कैसे बन सकता है''
दरअसल, मीडिया में खबरें आ रही हैं कि सांसद पशुपति को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। इसके विरोध में चिराग पासवान ने मंगलवार दोपहर पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चाचा पर हमले के साथ केंद्र सरकार को भी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि एलजेपी ने पशुपति को पार्टी से निकाल दिया है और पार्टी से निकाले हुए सांसद को मंत्री नहीं बनाया जा सकता है। मैं एलजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं औरे मेरी बिना अऩुमति और पार्टी के सममति के बिना कैसे, पार्टी के कोटे से किसी भी सांसद को मंत्री बनाया जा सकता है। अगर इसके बाद भी यह होता है तो यह बहुत ही गलत है।
चिराग ने कहा मोदी जी पर भरोसा है पशुपति को नहीं बनाएंगे मंत्री
चिराग पासवान प्रधानमंत्री का नाम लेते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि मोदी जी ऐसा करेंगे। शायद प्रधानमंत्री जी को इस बात की जानकारी नहीं होगी कि पशुपति पारस को एलजेपी से निष्कासित कर दिया गया है। क्योंकि मोदी जी बहुत बिजी रहते हैं। फिर वह मंत्र बनते हैं तो मैं इसके लिए राजनीतिक और कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार हूं।
JDU में शामिल होकर उनके कोटे से चाचा बने मंत्री
चिराग ने तंज कसते हुए कहा कि मैं भी चाहता हूं कि पशुपति पारस केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल हो। मेरी सालों पुरानी यह मनोकामना पूरी हो कि चाचा मंत्री बनें। लेकिन मेरी पार्टी से नहीं, वह निर्दलीय मंत्री बन सकते हैं। मेरी पार्टी का कहीं कोई नाम नहीं आना चाहिए। या फिर वह नीतीश जी की पार्टी में शामिल होकर उनके कोटे से केंद्र में मंत्री बने, जिनके साथ मिलकर उन्होंने मेरी पीट में खंजर घोंपा है।
बिहार में उलटफेर को लेकर की भविष्यवाणी
इतना ही नहीं चिराग ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि मोदी कैबिनेट के विस्तार के बाद बिहार के राजनीति में बड़ा उलटफेर होगा। कुछ टूटेंगे तो कुछ छूटेंगे। सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड में टूट हो जाएगी। सीएम नीतीश अपनी सरकार डेढ़-दो साल से ज्यादा नहीं चला पाएंगे। क्योंकि जिन लोगों ने मेरे पापा के विचारों को कुचला है और अपना अलग गुट बना लिया है, उन्हें मैंने अपनी पार्टी से निकाल दिया है।