प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बस ब्रह्मपुर की तरफ से आ रही थी। दूसरी ओर से एक स्कार्पियो। कृतसागर गांव के पास स्कॉर्पियो और बस की टक्कर हो गई। 

डुमराव। कुशीनगर (Kushinagar) के बाद बिहार में खुशी का क्षण देखते ही देखते मातम में बदल गया। बारातियों की गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाने की वजह से चार लोगों की जान चली गई। दरअसल, बक्सर-आरा मुख्य मार्ग (Buxar-Aara main road) पर कृष्णाब्रह्म के समीप बस और स्कार्पियों में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में चार की लोगों की मौत हो गई जबकि कई दर्जन लोग घायल हो गए। 

दुर्घटना के बाद मची चीख पुकार सुन आसपास के लोग मदद को आए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों को सदर अस्पताल समेत जिले के विभिन्न निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। 

यहभीपढ़ेंABG शिपयार्डकंपनीऔरडायरेक्टर्सपर 28 बैंकोंसे 22,842 करोड़धोखाधड़ीकाआरोप, CBI नेदर्जकिया FIR

विपरीत दिशाओं से आ रही थीं दोनों गाड़ियां

प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बस ब्रह्मपुर की तरफ से आ रही थी। दूसरी ओर से एक स्कार्पियो। कृतसागर गांव के पास स्कॉर्पियो और बस की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई दर्जन लोग घायल हो गए। मृतकों में ड्राइवर सुमित पांडेय, संजय सिंह समेत चार लोग शामिल हैं। 
सड़क हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया। वहीं गंभीर रूप से घायलों को जिला मुख्यालय भेजा गया। 

धरहरा से जा रही थी बारात

डुमरांव अनुमंडल के धरहरा गांव के सुरेन्द्र साह के पुत्र की शादी की बारात जा रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही डुमरांव विधायक अजीत कुमार सदर अस्पताल पहुंच गए। घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया। डुमरांव अंचलाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद करते रहे। मामूली घायलों को आसपास के प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया जबकि गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। 

यहभीपढ़ें

मांकीगर्भमें 35 सप्ताहतकपलेशिशुकोदुनियामेंआनेसेपहलेमारदियाजाएगा, कोलकाताअदालतकादुर्लभफैसला

Karnataka Assembly मेंरातक्योंगुजाररहेकांग्रेस MLA, सीएमबोम्मई, येदियुरप्पा, स्पीकरकीकोशिशेंबेकार