सार

बिहार के गोपालगंज जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने 5 बच्चों को रौंदते हुए निकल गया। इस भयानक टक्कर में 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने 5 बच्चों को रौंदते हुए निकल गया। इस भयानक टक्कर में 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनको आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है।

स्कूल जा रहे पांचों बच्चों को कुचल दिया
दरअसल, यह भयानक एक्सीडेंट सोमवार सुबह कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट के भोपतपुर गांव के पास हुआ। जहां स्कूल जा रहे बच्चों को ट्रक ने टक्कर मार दी। बताया जाता है कि सभी सभी छात्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय जा रहे थे और इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने उनको रौंद दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने जब यह हादसा होते देखा तो ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

हादसे की खबर लगते ही एसपी और डीएम पहुंचे
बता दें कि हादसे की जानकारी लगते ही बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे और बीच सड़क पर हंगामा करने लगे। वह आरोपी को पकड़ने और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। हालांकि खबर लगते ही पुलिस पहुंची आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वहीं ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। इस हादसे की सूचना पाकर DM डॉ. नवल किशोर चौधरी और SP आनंद कुमार स्पॉट पर पहुंचे और परिजनों को किसी तरह समझाया। फिर बच्चों को तत्काल अस्पताल भर्ती कराया गया।जहां डॉक्टर द्वारा उनकी हालत नाजुक देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया है।
 

हादसे में घायल हुए बच्चों के नाम
1.  साक्षी कुमारी, पिता-रविंद्र राम
2. रितिक कुमार, 
3. सोनाक्षी कुमारी
4. सत्यम कुमार, पिता-मैनेजर राम 
5. मैनेजर राम, पिता सतेंद्र राम