सार
बिहार में आज बड़ा नाव हादसा हुआ। नवगछिया के तिनटंगा करारी गंगा घाट पर दर्शनियां धार में सुबह लोगों से भरी नाव पलट गई। एसडीआरएफ टीम और स्थानीय गोताखोरों की मदद से 30 लोगों को अभी तक सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि एक की मौत हो गई है। नाव में 60 से अधिक लोग सवार थे।
भागलपुर (Bihar) । बिहार में आज बड़ा नाव हादसा हुआ। नवगछिया के तिनटंगा करारी गंगा घाट पर दर्शनियां धार में सुबह लोगों से भरी नाव पलट गई। एसडीआरएफ टीम और स्थानीय गोताखोरों की मदद से 30 लोगों को अभी तक सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि एक की मौत हो गई है। नाव में 50 से अधिक लोग सवार थे। सभी लोग तिनटंगा करारी गांव से गंगा पार वाले दियारा स्थित अपने खेतों में मकई की बुआई के लिए नाव से निकले थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कही ये बातें
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नाव महतो बहियार घाट से रवाना हुई तब हालात सामान्य थे। जैसे ही नाव दर्शनियां धार में गई वहां के तेज बहाव में भंवर में फंस जाने के कारण नाव पलट गई। दियारा जा रहे अन्य गांवों के लोग भी घाट पर मौजूद थे। जिनकी वजह से आधा दर्जन लोगों को डूबने से बचा लिया गया है। उन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।