सार

13 जून 2019 को दो बाइक पर सवार छह हथियारबंद अपराधियों ने कारोबारी रामाश्रय सिंह पर दिनदहाड़े गोलियां बरसा कर उनकी हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को पोखरे में फेंक दिया था। मामले में कोर्ट ने सीआईडी जांच का आदेश दिया है। वहीं, मृत कारोबारी की पत्नी सुनीता सिंह अपने पति को न्याय दिलाने के लिए पिछले एक महीने से लगातार आंदोलन कर रही हैं।

पटना (Bihar) । पति के हत्यारें नहीं पकड़े गए तो पत्नी न्याय के लिए आंदोलन की राह पकड़ ली। जिसके समर्थन में गांव के भी लोग हैं। आज पीड़िता पानी भरे पोखरे में तिरंगा झंडा लेकर खड़ी हो गई। वहीं, हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग को लेकर गांव के भी लोग खड़े नजर आए। बता दें कि गोपालगंज के भोरे में करीब एक साल पहले कारोबारी रामाश्रय सिंह की हत्या कर दी गई थी। 

यह है पूरा मामला
13 जून 2019 को दो बाइक पर सवार छह हथियारबंद अपराधियों ने कारोबारी रामाश्रय सिंह पर दिनदहाड़े गोलियां बरसा कर उनकी हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को पोखरे में फेंक दिया था। मामले में कोर्ट ने सीआईडी जांच का आदेश दिया है। वहीं, मृत कारोबारी की पत्नी सुनीता सिंह अपने पति को न्याय दिलाने के लिए पिछले एक महीने से लगातार आंदोलन कर रही हैं।

ऐसे किया प्रदर्शन
पानी भरे पोखरे में खड़े होकर सैकड़ों की भीड़ ने पुलिस और प्रशासन से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। जस्टिस फॉर रामाश्रय सिंह के पोस्टर के साथ इस प्रदर्शन में महिला और बच्चों ने भी हिस्सा लिया। वहीं मृतक कारोबारी रामाश्रय सिंह की पत्नी ने इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

कारोबारी की पत्नी ने किया ये सवाल
रामाश्रय सिंह की पत्नी सुनीता सिंह ने इस केस को लेकर प्रशासन और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हत्या के एक साल बाद भी आरोपी पकड़े नहीं गए हैं। सवाल उठाया कि जब कोर्ट ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दे दिया है तो फिर बीच में सीआईडी जांच क्यों की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। फिर भी पूरा परिवार हिम्मत के साथ न्याय पाने के लिए डटा हुआ है।

एसपी ने कही ये बातें
गोपालगंज के एसपी मनोज तिवारी ने कहा है कि जिन लोगों पर हत्या का आरोप है और जांच में जिनका भी नाम सामने आया है उसमें से चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मृतक के परिजन एफआईआर में दर्ज कुछ खास लोगों के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं। लेकिन, कानून के हिसाब से ही इस मामले में कार्रवाई चल रही है और दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।