सार
10 नवंबर 2021 को छठ का यह महा पर्व मनाया जाएगा। 3 दिन का ये पर्व ढलते सूरज के साथ शुरू होता है और उगते सूरज के साथ पूरा होता है। रेलवे बिहार के लिए 24 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है।
पटना (बिहार). छठ पजा (Chhath Puja 2021) उत्तर भारत का महत्वपूर्ण त्योहार है। खास तौर से बिहार में इस पर्व को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। यूं कहें कि इस राज्य का यह सबसे बड़ा त्यौहार है। जिसे सेलिब्रेट करने के लिए देश के कोने-कोने से लोग अपने घर आते हैं। इसी को देखते हुए रेलवे मंत्रालय (railway ministry) कई शहरों और राज्यों से यूपी-बिहार आने जाने के लिए स्पेशल ट्रेनें (special trains) चला रहा है। जिससे लोग आसानी से आ जा सकें।
रेलवे बिहार के लिए चला रहा 24 स्पेशल ट्रेनें
दरअसल, 10 नवंबर 2021 को छठ का यह महा पर्व मनाया जाएगा। 3 दिन का ये पर्व ढलते सूरज के साथ शुरू होता है और उगते सूरज के साथ पूरा होता है। रेलवे बिहार के लिए 24 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। अगर आप छठ पर अपने घर जाना चाहते हैं तो रेलवे मिनिस्टरी की यह पहल आपके लिए फायदेमंद होगी।
महाराष्ट्र से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन
- ट्रेन नंबर 01243: लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन 8 नवंबर को दोपहर 03.50 बजे रवाना होगी। इटारसी और आरा होते हुए यह 3 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 01245: छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन को 8 नवंबर को चलेगी। यह ट्रेन सुबह 11.05 बजे रवाना होगी और बक्सर, आरा, बख्तियारपुर, मोकामा, जमालपुर, किउल होते हुए अगले दिन रात 09.25 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 03381 पटना-पुणे छठ स्पेशल ट्रेन 12 नवंबर को पटना से 10.40 बजे पुणे के लिए प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित कई स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 18.50 बजे पुणे पहुंचेगी।
दिल्ली से बिहार के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 01612: दिल्ली-भागलपुर फेस्टिव स्पेशल ट्रेन 6 नवंबर को दिल्ली से शाम 06.00 बजे रवाना होगी और पटना होते हुए अगले दिन शाम 06.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 09638: नई दिल्ली-कटिहार फेस्टिव स्पेशल 6 नवंबर को नई दिल्ली से शाम 07.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन हाजीपुर, शाहपुर पटोरी होते हुए रात 10 बजे कटिहार पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 04997: दरभंगा-दिल्ली महोत्सव स्पेशल 7 नवंबर को संचालित की जाएगी। यह ट्रेन दरभंगा से रात 11.30 बजे रवाना होगी और नरकटियागंज होते हुए अगले दिन रात 09.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 04597 सहरसा-अंबाला कैंट फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 06, 07 एवं 08 नवंबर, 2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन सहरसा से 20.30 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज के रास्ते दूसरे दिन 05.30 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 09639 बरौनी जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल 09 नवंबर को चलेगी। जो बरौनी जंक्शन से 19.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
पंजाब के लिए बिहार जाने वाली ट्रेंन
ट्रेन नंबर 04598: सरहिंद-सहरसा फेस्टिव स्पेशल 06 और 07 नवंबर को सरहिंद से दोपहर 12.10 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन नरकटियागंज और दरभंगा होते हुए अगले दिन शाम 07.30 बजे सहरसा पहुंचेगी।
तेलंगाना से बिहार के लिए ट्रेन
ट्रेन नंबर 07460: सिकंदराबाद-दानापुर छठ पूजा स्पेशल 7 नवंबर को ऑपरेट की जाएगी। ये सिकंदराबाद से सुबह 05.50 बजे से चलेगी और अगले दिन दोपहर 12.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
जम्मूतवी-कटिहार त्योहार स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 01626 जम्मूतवी-कटिहार त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 07.11.2021 को किया जाएगा। यह ट्रेन जम्मूतवी से 12.00 बजे प्रस्थान कर छपरा, हाजीपुर, बरौनी के रास्ते अगले दिन 21.45 बजे कटिहार पहुंचेगी।