सार
चिराग पासवान ने कहा कि एलजेपी अब बिहार में संगठन विस्तार पर फोकस करेगी। इसके लिए हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। कहा कि पार्टी अब अपने विजन डाक्यूमेंट पर आगे बढे़गी जिसे बिहार की 25 लाख जनता का समर्थन मिला है।
पटना (Bihar) । बिहार से एक बड़ी खबर आ रही है। लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रदेश कार्य समिति समेत सभी प्रकोष्ठों को भंग करने का ऐलान किया है। कहा जा रहा है कि मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा है कि संगठन को नए सिरे से तैयार किया जाएगा। दो महीने के अंदर नई कमेटी की घोषणा की जाएगी।
पार्टी करेगी संगठन विस्तार पर फोकस
चिराग पासवान ने कहा कि एलजेपी अब बिहार में संगठन विस्तार पर फोकस करेगी। इसके लिए हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। कहा कि पार्टी अब अपने विजन डाक्यूमेंट पर आगे बढे़गी जिसे बिहार की 25 लाख जनता का समर्थन मिला है।
..तो इसलिए हार के बाद भी संतुष्ट हैं चिराग
चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार चुनाव में एलजेपी के प्रर्दशन से वे संतुष्ट हैं। पार्टी को 25 लाख वोट मिले और वे जेडीयू को हराने के मिशन में कामयाब रहे।