सार
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि "जस्टिस फॉर सुशांत" के बैनर तले पूरे बिहार में आंदोलन किया गया। सुशांत सिंह राजपूत बिहार के आन, बान और शान थे। उनके साथ जो हुआ उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आक्रोश मार्च में युवाओं ने जमकर बॉलीवुड में बढ़ रही भाई-भतीजावाद, गुटबाजी, नए अभिनेता के साथ दुर्व्यवहार को लेकर करण जौहर, सलमान खान आदि के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया।
पटना (Bihar) । बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर देशभर में आवाज बुंलद हो रही है।आज बिहार के सभी जिला मुख्यालय सहित 250 से ज्यादा स्थानों पर "जस्टिस फॉर सुशांत" के बैनर तले प्रदर्शन किया गया। मार्च निकालकर सुशांत के मौत मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की। पटना के गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर पर लोगों ने कैंडिल मार्च निकाल कर दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी, फिर न्याय की मांग की।
युवाओं ने फूंका पुतला
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि "जस्टिस फॉर सुशांत" के बैनर तले पूरे बिहार में आंदोलन किया गया। सुशांत सिंह राजपूत बिहार के आन, बान और शान थे। उनके साथ जो हुआ उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आक्रोश मार्च में युवाओं ने जमकर बॉलीवुड में बढ़ रही भाई-भतीजावाद, गुटबाजी, नए अभिनेता के साथ दुर्व्यवहार को लेकर करण जौहर, सलमान खान आदि के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया।
होनी चाहिए सीबीआई जांच
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सुशांत के मौत की निष्पक्ष सीबीआई जांच होनी चाहिए। सिर्फ बिहार ही नहीं पूरे देश में सुशांत को चाहने वाले उनके फैन भी यही चाहते हैं कि उनकी मौत मामले की जांच सीबीआई से हो और सच्चाई बाहर आए, जो बिना सीबीआई जांच के संभव नहीं है।
मुंबई स्थित घर में कर ली खुदकुशी
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पटना के राजीव नगर के रहने वाले थे। हाल में ही उन्होंने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर खुदकुशी कर ली थी, जिसके बाद से अभिनेता, राजनेता से लेकर आमलोग और उनके फैन उनकी मौत की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।