सार

पिछले कुछ दिन से देशभर में पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर आग लगी है। जिस रफ्तार से कीमत बढ़ रही है वो आसमान छू लेने वाली है। लेकिन पटना शहर में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। जहां कुछ लोग मुफ्त का डीजल लेने के लिए यूं टूट पड़े।

पटना (बिहार). तेल के दामों पर महंगाई की मार जारी है, पेट्रोल एवं डीजल के रेट जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं उनसे देश का हर नागिरक परेशान हैं। अगर ऐसी हालत  में किसी को तेल मुफ्त में मिल जाए तो सोचिए क्या होगा। बिहार की राजधानी पटना में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जहां डीजल से भरी एक पिकअप टैंकर अचानक अनियंत्रित होते हुए हादसे का शिकार होकर बीच सड़क पर पलट गई। फिर क्या था जिसने भी टैंकर से तेल को फैलता देखा वह इसे लेने के लिए बाल्टी-बोतल लेकर निकल पड़ा।

जिससे जितना बना उतना डीजल फ्री में ले गया
दरअसल, डीजल लूट का यह अनोखा नजारा पटना के नौबतपुर में बिहटा-सरमेरा मार्ग देखने को मिला। जब मगंलवार दोपहर  डीजल से भरी पिकअप वैन एका-एक बीच सड़क पर पलट गई। जिससे डीजल सड़क पर पानी की तरह बहने लगा। यह देखते ही आसपास के लोग बोतल-बर्तन लेकर लूटने के लिए टैंकर पर टूट पड़े। जिसको जितना समझ में आया उतना डीजल भरना शुरू कर दिया और घर लेते गया।

घटना का वीडियो तेजी से वायरल 
बताया जाता है कि डीजल लूट के इस दौरान कुछ लोगों में विवाद भी देखने को मिला। क्योंकि हर कोई मुफ्त में मजा लेना चाहता था। की तो ऐसे थे जो अपनी गाड़ी लेकर ही मौके पर पहुंच गए थे। वहीं सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। 

पटना में पेट्रोल-डीजल में फिर लगी आग
बता दें कि आज की तारीख में पटना में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए पार हो चुकी है। वहीं वही डीजल भी शतक के बहुत नजदीक है जो कुछ ही दिनों में 100 रुपए पार हो जाएगा। यानि पटना में पेट्रोल 110 रुपए तो डीजल 95 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। ऐसी ही स्पीड रही, तो डीजल फिर से सेंचुरी लगा देगा।