सार

सर्वदलीय बैठक में मान्यता प्राप्त सभी वे दल हिस्सा लेंगे जिन्हें निर्वाचन विभाग द्वारा सिंबल दिया गया है। कोरोना के दौर में सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए नियमों के अनुसार जो परिवर्तन किए गए हैं वो सभी दलों को बताए जाएंगे। कहा जा रहा है कि इसबार पहले की अपेक्षा ज्यादा बूथों की तैयारी की गई है।
.

पटना ( Bihar) । बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। निर्वाचन आयोग ने सर्वदलीय बैठक 26 जून को बुलाई है। इसमें  मान्यता प्राप्त दल शामिल होंगे। ये दिन में 3 बजे होगी। जिसमें चुनाव करवाए जाने को लेकर राजनीतिक दलों से सुझाव मांगा जाएगा। खबर है कि आयोग विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की डिजिटल तैयारियों को लेकर भी चर्चा करेगाय़

आयोग के नये बदलाव की दी जाएगी जानकारी
निर्वाचन आयोग चुनाव में हो रहे नये बदलावों की जानकारी भी साझा करेगा। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी बैजुनाथ कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि राजनीतिक दलों की राय के आधार पर बिहार में चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

मान्यता प्राप्त दलों के साथ चुनाव आयोग की मीटिंग

सर्वदलीय बैठक में मान्यता प्राप्त सभी वे दल हिस्सा लेंगे जिन्हें निर्वाचन विभाग द्वारा सिंबल दिया गया है। कोरोना के दौर में सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए नियमों के अनुसार जो परिवर्तन किए गए हैं वो सभी दलों को बताए जाएंगे। कहा जा रहा है कि इसबार पहले की अपेक्षा ज्यादा बूथों की तैयारी की गई है।
.
.