सार

बिहार के अररिया से सुपौल आई बारात में लड़की पक्ष से बारातियों का स्वागत हेलमेट पहना कर किया गया। लड़की के पिता ने बारात में आए सभी 151 लोगों को हेलमेट दिया साथ ही लोगों को बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने की सलाह दी। 
 

सुपौल। सड़क हादसों में हेलमेट जान बचाने वाला सबसे अहम साथी होता है। कई बार देखा गया है कि हेलमेट पहनने के कारण एक्सीडेंट में लोगों की जान बची है। हेलमेट पहनना न केवल कानूनी नजरिए से अपनी और अपने नजदीकी लोगों की सलामती के लिए महत्त्वपूर्ण है। कड़े नियम होने के बाद भी सड़कों पर कई बाइक सवार बिना हेलमेट के दिख जाते है। इसके लिए जागरुकता अभियान चलाने की जरूरत है। इसी बीच बिहार के सुपौल जिले से हेलमेट पहनने-पहनाने की एक अनुठी पहल शुरू की गई है। यहां बेटी की शादी में पहुंचे बारातियों का स्वागत वधु पक्ष के लोगों ने हेलमेट से किया। 

अररिया से दुआनियां आई थी बारात
जिले के प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र के दुअनियां में शादी समारोह में पहुंचे 151 बारातियों का स्वागत लड़की के पिता की ओर से हेलमेट पहना कर किया गया। दरअसल प्रखंड के दुअनियां निवासी गिरींद्र दास की पुत्री सोनी कुमारी की बारात अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत जयनगर से आई थी। यहां बारातियों के बीच तोहफे में हेलमेट का वितरण कर लड़की के पिता की ओर से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। वधु पक्ष की ओर से इस अनोखी पहल की समाज के सभी वर्ग के लोगों ने खूब सराहना की।

लोगों ने लड़की पक्ष की सराहना की
लड़की पक्ष की ओर से आए अतिथि वीरपुर एसडीएम सुभाष कुमार, प्रखंड प्रमुख भूप नारायण यादव, आरडीओ राजाराम पासवान, अंचलाधिकारी अब्बुनसर, थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी, सरपंच मजीद साफी, राम कुमार दास, संजीव बिराजी ने अपने हाथों से बारातियों को तोहफे में हेलमेट पहना कर स्वागत किया। वहीं प्रमुख भूप नारायण यादव ने इस पहल के लिए वधु के पिता एवं परिजनों की सराहना की। कहा कि लोगों का जीवन अमूल्य है। इसके लिए यातायात के नियमों का पालन अनिवार्य है। बारातियों को सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के प्रति सजग रहने के उद्देश्य से हेलमेट दिया जाना सराहनीय कदम है।