सार

चारा घोटाला में करीब साढ़े तीन साल पहले जेल जाने के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को 17 अप्रैल को जमानत मिली थी। अब वह दिल्ली में बेटी व पार्टी की राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के सरकारी आवास पर हैं। इसके बाद से पहले के मुकाबले लालू का ट्विटरवार भी तेज हो गया है। 
 

पटना (Bihar ) ।  आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर आते ही सक्रिय राजनीति में लौट आए हैं। बुधवार को उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू प्रसाद यादव नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ नौ मई को सभी विधायकों और विधानसभा चुनाव में हाथ आजमाए सभी राजद प्रत्याशियों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे।

नीतीश सरकार पर हमला
लालू प्रसाद यादव बिहार सरकार पर भी हमलावर हैं। उन्होंने ट्टी पर लिखा है कि भाजपाई नीतीश के इस राज का कोई नामकरण नहीं करना। बिहार में ऑक्सीजन, वैक्सीन, इंजेक्शन, बेड की तो छोड़िए साधारण बुख़ार का दवा तक नहीं मिल रहा। मुख्यमंत्री इस पर कोई जवाब भी नहीं देगा। इसी तरह कई और भी ट्टीट कर नीतीश सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।

चौधरी चरण सिंह के निधन पर जताया शोक
लालू प्रसाद यादव ने ट्टीट कर राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह के निधन से शोक जताए हैं। उन्होंने कहा कि चौधरी अजीत सिंह गरीबों, मज़दूरों, ग्रामीणों और किसानों की बेहतरी को लेकर सदैव फ़िक्रमंद रहते थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। विनम्र श्रद्धांजलि।

बेटी के घर पर हैं लालू
चारा घोटाला में करीब साढ़े तीन साल पहले जेल जाने के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को 17 अप्रैल को जमानत मिली थी। अब वह दिल्ली में बेटी व पार्टी की राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के सरकारी आवास पर हैं। इसके बाद से पहले के मुकाबले लालू का ट्विटरवार भी तेज हो गया है। 

कोरोना को लेकर तेजस्वी पहले से हैं गंभीर
आरजेडी की ओर से कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहले से ही गंभीर हैं। उनकी पहल पर कई विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। राजद ने डॉक्टरों का एक पैनल भी बनाया है, जो फोन पर लोगों को चिकित्सकीय सलाह दे रहा है।