सार
दिल्ली की अनाज मंडी में लगी आग में मरने वाले बिहार के लोगों की लिस्ट जारी कर दी गई है। जारी हुए लिस्ट में 30 नाम शामिल है। जिसमें सर्वाधिक 10 समस्तीपुर जिले के हैं।
पटना। दिल्ली की अनाज मंडी में लगी आग में जान गंवाने वाले बिहारी मजदूरों की लिस्ट जारी कर की गई है। बिहार सरकार की ओर से जारी मृतकों की लिस्ट में 30 लोगों के नाम है। जिसमें 10 समस्तीपुर जिले के, सहरसा जिले के 6, सीतामढ़ी जिले के पांच, मुजफ्फरपुर के तीन, अररिया और दरंभगा के दो-दो और मधुबनी और बेगूसराय के एक-एक व्यक्ति का नाम शामिल है। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। बता दें कि इस भीषण आगलगी में पांच लोगों की मौत जलजाने से जबकि 38 लोगों की मौत दम घुटने से हो गई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुख जताते हुए सभी मृतकों के लिए दो-दो लाख रुपए के मुआवजा राशि की घोषणा की है।
दिल्ली सरकार ने सभी मृतकों के लिए 10-10 लाख, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो-दो लाख जबकि भारतीय जनता पार्टी ने पांच-पांच लाख मुआवजा राशि देने की घोषणा की है। बता दें कि आगलगी की यह भीषण घटना रविवार की सुबह पांच बजे हुई थी। इस घटना में कई लोग घायल भी हैं। जिसमें ज्यादातर बिहार से ही है। हालांकि अभी घायलों की सूची जारी नहीं की गई है।
दिल्ली अग्निकांड में मरने वाले बिहारी मजदूरों की सूची
मो. साजिद हरिपुर, समस्तीपुर
गुड्डू हरिपुर समस्तीपुर
मो. सदरे हरिपुर समस्तीपुर
मो. अकबर हरिपुर समस्तीपर
जो जो हरिपुर समस्तीपुर
गनवा हरिपुर समस्तीपुर
महबूब सींगिया समस्तीपुर
अतातुल सीगिंया समस्तीपुर
भूबिया बेलाही समस्तीपुर
साजिद हरिहर समस्तीपुर
फजल नरियार, सहरसा
सजिम नरियार, सहरसा
अफजल नरियार, सहरसा
मो. सज्जार नरियार, सहरसा
ग्यासुद्दीन नरियार, सहरसा
अपसार नवहट्टा, सहरसा
दुलारे बुधनगरा, सीतामढ़ी
अब्बास बुधनगरा, सीतामढ़ी
गुलाब बुधनगरा, सीतामढ़ी
एनुल सिटकी,सीतामढ़ी
सनाउल्लाह बोखरा, सीतामढ़ी
नवीन कुमार वरीजाना, बेगूसराय
मो. साजिद उफरोली, मुजफ्फरपुर
राजू उफरोली मुजफ्फरपुर
बबलू मुजफ्फरपुर
शाकिर मलमल, मधुबनी
जाहिद हेगुआ, अररिया
अयूब हेगुआ, अररिया
अखलाक दरभंगा शहर
आदिल दरभंगा शहर