सार

मृतक सिप्पू पटेल की 15 जून को शादी होनी थी। करगहर के ही बरहरी ओपी के तेंदूनी में शादी तय हुई थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। रविवार को उसके भतीजा की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसका इलाज कराने वह अपने परिवार के साथ सासाराम आया था। इलाज कराकर लौटने के क्रम में अपराधियों ने उसको मौत की नींद सुला दिया।

रोहतास (Bihar) । कुख्यात अपराधी सिप्पू पटेल की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह करगहर थाना क्षेत्र के भलूनी का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक संभवत वर्चस्व की लड़ाई में उसकी हत्या के वारदात को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक सिप्पू पटेल की 15 जून को शादी होनी थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। रविवार को उसके भतीजा की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसका इलाज कराने वह अपने परिवार के साथ सासाराम आया था। इलाज कराकर लौटने के क्रम में अपराधियों ने उसको मौत की नींद सुला दिया।

यह है पूरा मामला
सिप्पू पटेल अपने परिवार के साथ मरीज का इलाज कराकर सासाराम से घर लौट रहा था। इसी बीच बाराडीह पुल के पास उसकी कार खराब हो गई। गाड़ी का टायर पंचर हो गया। सिप्पू कार का चक्का बदलने को उतरे। तभी, बाइक सवार अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जेल से बाहर आने पर बढ गया था आतंक
पुलिस के मुताबिक सिप्पू पटेल पर कई आपराधिक मामले विभिन्न थानों में केस दर्ज हैं। वह हाल में ही में जेल से छूटकर बाहर आया था। सबसे पहले सासाराम के वी-मार्ट शॉपिंग मॉल में दिनदहाड़े लूट हुई थी, जिसका मास्टरमाइंड सिप्पू पटेल को बताया गया था। इसके बाद मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के तकिया में एक आइसक्रीम कारोबारी को भी गोली मारी गई थी। वहीं, करगहर के ठोरशन में भी एक भोज के दौरान सिप्पू अचानक फायरिंग करने लगा था। जिसमें एक शख्स के पांव में गोली लग गई थी। करगहर के घोडीही में भी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के दौरान उसने एक बाइक में आग लगा दी थी। बाद में उसकी गिरफ्तारी करगहर थाना पुलिस ने की थी। फिलहाल वह जमानत पर बाहर निकला था।

घर में चल रही शादी की तैयारी
मृतक सिप्पू पटेल की 15 जून को शादी होनी थी। करगहर के ही बरहरी ओपी के तेंदूनी में शादी तय हुई थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। रविवार को उसके भतीजा की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसका इलाज कराने वह अपने परिवार के साथ सासाराम आया था। इलाज कराकर लौटने के क्रम में अपराधियों ने उसको मौत की नींद सुला दिया।