सार

छात्रा के परिजनों ने शिक्षक के परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, शिक्षक के परिजनों ने भी लड़की के परिवार के सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है।

मुजफ्फरपुर : बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में एक शिक्षक और छात्रा की लाश बूढ़ी गंडक से मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। दोनों शव एक ही दुपट्टे से बंधे मिले हैं। शिक्षक की उम्र 33 साल और छात्रा की उम्र 15 साल बताई जा रही है। मामला मुशहरी थाना के बुधनगरा का है। 17 जून से ही दोनों लापता थे। इस बीच शिक्षक ने अपनी पत्नी को मैसेज भी भेजा था। जसमें लिखा था कि, अब मैं नहीं आऊंगा, अलविदा ! मैसेज के बाद शव मिलने से तरह-तरह की बातें हो रही हैं। कोई इसे ऑनर किलिंग बता रहा है तो कोई कह रहा है कि यह आत्महत्या है। दोनों परिवार भी आरोप-प्रत्यारोप में उलझे हैं।

दो साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
छात्रा 10वीं की पढ़ाई कर रही थी। टीचर सुधांशु उसे कोचिंग पढ़ाता था। जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच पिछले दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कहा जा रहा है कि दोनों के रिश्ते की जानकारी शिक्षक की पत्नी और लड़की के घरवालों को थी। इसका दोनों ही परिवारों ने विरोध भी किया था। छात्रा के परिजनों को जब यह बात पता चली थी तो एक महीने पहले ही उन्होंने उसे कोचिंग जाने से मना कर दिया था। इसके बाद दोनों- छिप-छिपकर मिलने लगे। इसी बीच इसकी जानकारी टीचर की पत्नी को लग गई। 

17 जून से लापता, अब मिला शव
छात्रा के परिजनों ने बताया कि 17 जून की रात से ही वह घर से अचानक लापता हो गई। गांव में सभी जगह उसकी तलाश की गई लेकिन वह कहीं नहीं मिली। जिसके बाद परिजन को शक होने लगा। इधर, शिक्षक ने 17 जून की देर रात अपनी पत्नी के मोबाइल पर मैसेज भेजा। जिसमें कभी न लौटने की बात लिखी। इसके अगले दिन नदी में दोनों की लाश मिली। छात्रा के परिजन ने अपहरण का केस भी दर्ज करवाया था।

पुलिस तहकीकात में जुटी
परिजन का आरोप है कि दोनों की हत्या हुई है, वहीं कुछ लोग इसे आत्महत्या भी बता रहे हैं। ऐसे में पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। चूंकि दोनों शवों को शरीर पर किसी तरह के चोट का निशान नहीं मिला है। दुपट्टा भी पेट वाले हिस्से पर बंधा है। इसलिए पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या ही बता रही है। दोनों दुपट्टा पेट में बांध नदी में कूदे होंगे, ऐसी भी आशंका है, कहा यह भी जा रहा है कि दोनों को बांधकर पानी में फेंका गया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी शशिभूषण का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।

इसे भी पढे़ं
बिहार में दिल दहला देने वाला हादसा: दूल्हा-दु्ल्हन डालने वाले थे जयमाला, तभी भरभराकर गिरा घर का छज्जा

बिहार में आंचल फैलाकर चीख रही मां, कोई तो मेरी सूनी गोद भर दो...मेरे लाल को लौटा दो, उस मासूम का क्या कसूर?