सार

लोग न केवल हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। बल्कि ज्योति को न्याय दिलाने के लिए भी सोशल मीडिया में अभियान शुरू कर दिया। हालांकि पड़ताल में ये बात सामने आई कि 1 जुलाई को दरभंगा के ही पतोर ओपी क्षेत्र के रहने वाले 12 वर्षीय ज्योति पासवान की हत्या उस समय कर दी गई थी, जब वो सुबह घर के बगल में अरुण मिश्रा के बागान से आम चुनने गई थी।

दरभंगा (Bihar) । लॉकडाउन के दौरान पिता को गुरुग्राम से दरभंगा 1200 किलोमीटर की दूरी को साइकिल से तय कर पहुंची साइकिल गर्ल ज्योति के साथ दुष्कर्म और हत्या की खबर से सुबह सनसनी फैल गई। लेकिन, इसकी पड़ताल करने पर ये खबर महज अफवाह निकली हैं। साइकिल गर्ल के साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। कुछ लोगों ने महज दूसरी लड़की की मौत से जोड़कर अफवाह के तौर पर प्रचारित प्रसारित कर दिया। हालांकि इसे लेकर दरभंगा पुलिस ने भी सख्ती दिखाई है। खबर है कि एसएसपी बाबू राम ने गलत पोस्ट करने वालों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।

सोशल मीडिया में ये अफवाह फैलाया गया कि पिता को 1200 किलोमीटर दिल्ली से दरभंगा लेन वाली साहसी बेटी साइकिल गर्ल्स के नाम से मशहूर ज्योति कुमारी जब आम तोड़ने गई तो उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। साइकिल गर्ल का नाम जुड़ते इस झूठे खबर को जैसे पंख लग गया और एक दूसरे से बिना सत्यता जाने लोगो ने इस झूठे खबर को पोस्ट और शेयर करने लगे। इससे सोशल मीडिया पर बिहार सरकार समेत दरभंगा पुलिस के खिलाफ नकारात्मक माहौल फैलने लगा।

लोग न केवल हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। बल्कि ज्योति को न्याय दिलाने के लिए भी सोशल मीडिया में अभियान शुरू कर दिया। हालांकि पड़ताल में ये बात सामने आई कि 1 जुलाई को दरभंगा के ही पतोर ओपी क्षेत्र के रहने वाले 12 वर्षीय ज्योति पासवान की हत्या उस समय कर दी गई थी, जब वो सुबह घर के बगल में अरुण मिश्रा के बागान से आम चुनने गई थी।

आरोप है कि बागान मालिक ने अपने बाग को बचाने के लिए खुला बिजली के तार को फैलाया हुए था, जिसमें बिजली का करंट भी दौड़ा रखा था। इसकी चपेट में आने से ज्योति की मौत की बात कही जा रही है। इस घटना के बाद बहुत सारे लोगों समेत राजनीतिक दल और परिवार के लोगों ने ज्योति के साथ दुष्कर्म होने का भी आरोप लगाया था। लेकिन, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ज्योति के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। इस घटना में मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। वहीं, एक मीडिया संस्थान में खुद की तस्वीर भेजकर कहा मैं जिंदा हूं।