सार
कोरोना से जारी जंग बिहार ने रविवार को बड़ी जीत हासिल की। रविवार को राज्य में कोरोना के 9 मरीजों ने इस महामारी को मात देकर जिंदगी की जंग जीती। साथ ही बीते 24 घंटों में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला।
65 वर्षीय बुजुर्ग ने भी कोरोना को दी मात
रविवार को फिट होकर घर लौटने वाले मरीजों में चार पटना के एनएमसीएच में भर्ती थे। दो गोपालगंज, एक-एक भागलपुर, गया और सीवान से डिस्चार्ज किए गए। भागलपुर से डिस्चार्ज किए गए मरीज विजय केजरीवाल 65 वर्षीय हैं। जो राज्य में कोरोना को मात देकर घर लौटने वाले सबसे बुजुर्ग मरीज कहे जा रहे हैं। बता दें कि विजय केजरीवाल 18 मार्च को ब्रिटेन से वापस आए थे। यहां आने के बाद 4 अप्रैल को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद से विजय केजरीवाल का इलाज जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा था। भागलपुर मेडिकल कॉलेज से अबतक कोरोना के सात मरीज फिट होकर घर लौट चुके हैं।
मायागंज से सात मरीज फिट होकर लौटे घर
विजय केजरीवाल के डिस्चार्ज होने के समय भागलपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर, नर्स और अन्य चिकित्साकर्मियों ने ताली बजाकर उनका अभिवादन किया। बता दें कि मायागंज से मुंगेर के तीन, सहरसा के दो और बेगूसराय के एक मरीज फिट होकर घर लौट चुके हैं। दूसरी ओर राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या में अभी भी सीवान सबसे ऊपर है। सीवान में कोरोना के अबतक 29 मरीज मिल चुके हैं।
इसके बाद दूसरे नंबर पर मुंगेर और बेगूसराय सात-सात मरीजों के साथ है। तीसरे नंबर पर पटना और गया 5-5 मरीजों के साथ जबकि चौथे नंबर पर नवादा और गोपालगंज 3-3 मरीजों के साथ है। इसके अलावा नालंदा में 2, लखीसराय और भागलपुर में 1-1 मरीज मिले थे।