सार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि वह लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए राज्यव्यापी यात्रा शुरू करेंगे। कुमार ने गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को राज्य में ‘जल जीवन हरियाली’ योजना प्रारंभ की थी।

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि वह लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए राज्यव्यापी यात्रा शुरू करेंगे। कुमार ने गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को राज्य में ‘जल जीवन हरियाली’ योजना प्रारंभ की थी।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘पहले मैंने न्याय यात्रा की थी अब मैं लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए जल जीवन हरियाली यात्रा करूंगा ताकि आने वाली पीढ़ियों को साफ़ हवा और पीने का पानी मिल सके।’’ पूर्णिया जिले के रुपौली ब्लॉक के टीकापट्टी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही और 385 करोड़ रुपए की 473 योजनाओं का शिलान्यास किया।

कुमार ने कहा कि सरकार ने 13 जुलाई 2019 को विधानसभा के दोनों सदनों की बैठक बुलाई थी जिसमें सर्वसम्मति से जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए निर्णय लिया गया था। राज्य सरकार अगले तीन साल में जल जीवन हरियाली योजना के तहत 24,000 करोड़ रूपये खर्च करके जलवायु परिवर्तन के चलते उत्पन्न स्थिति को सुधारने का काम करेगी।

(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है, एसियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)