सार

बिहार के मधेपुरा जिले में से लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। जहां पंचायत चुनाव में 11वें चरण के मतदान से पहले शनिवार देर रात दो मुखिया प्रत्याशियों के बीच इस कदर विवाद हुआ कि इसमें एक वार्ड सदस्य प्रत्याशी सहित दो लोगों की मौत हो गई। 

मधेपुरा. बिहार के मधेपुरा जिले में से लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। जहां पंचायत चुनाव में 11वें चरण के मतदान से पहले शनिवार देर रात दो मुखिया प्रत्याशियों के बीच इस कदर विवाद हुआ कि इसमें एक वार्ड सदस्य प्रत्याशी सहित दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 लोग घायल हो गए। 

दो महिला मुखिया प्रत्याशियों के पति के बीच हुई गोलीबारी
दरअसल, हैरान करने वाला यह क्राइम मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के रतवारा ओपी अंतर्गत बड़गांव पंचायत की है। जहां वार्ड संख्या-7 दो मुखिया प्रत्याशी शांति देवी के पति रणविजय कुमार और प्रत्याशी ललिता देवी के पति वीरेंद्र सिंह और उनके समर्थकों में जमकर झड़प हुई। देखते ही देखते पहले तो मारपीट हुई, लेकिन बाद में यह विवाद गोलीबारी तक जा पहुंचा।  जिसमें प्रत्याशी बिरजू कुमार की घटनास्थल पर ही गोली लगने से मौत हो गई। जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

हत्या के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप
मामले की  जानकारी लगते ही पुलिस मौक पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।  SP योगेंद्र कुमार ने बताया, 'पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवा रही है। हत्या करने वाले आरोपियों की पहचान कर ली गई है। वह फिलहाल फरार हैं, लेकिन जल्द उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

प्रत्याशी ने वोटर से चटवाया थूक
बता दें कि चुनाव के दौरान बिहार के औरंगाबाद जिल से शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां एक मुखिया प्रत्याशी ने चुनाव से पहले वोट लेने के लिए मतदाताओं से इलाके का विकास और समाज सेवा का वादा किया। इतना ही नहीं बाद में उसने वोट लेने के लिए लोगों में पैसा भी बांटा। लेकिन जब वो हार गया तो उन्हीं वोटरों से  उठक-बैठक लगवाई, इतने में भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसने बीच सड़क पर नाक रगड़वाकर अपना थूक चटवाया।

बिहार से सामने आई शर्मनाक तस्वीर: चुनाव हारने पर मुखिया प्रत्याशी ने वोटर को पीटा, उठक-बैठक लगवाई..थूक चटवाया

हसीन जिंदगी का दुखद अंत: 5 माह पहले बने दूल्हा-दुल्हन, ठीक से एक-दूजे को जाना भी नहीं और साथ कर ली आत्महत्या