सार

राजद सुप्रीमो के घर पर ऐसे वक्त दबिश दी गई है, जब उनके बेटे और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव देश से बाहर लंदन में हैं। शुक्रवार सुबह 6.30 बजे राबड़ी देवी के आवास पर छापेमारी शुरू हुई। इसके कुछ देर बाद इसकी जानकारी उनकी बाकी फैमिली को लगी।

पटना : बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के घर CBI की रेड से उनकी दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) बौखला गई हैं। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। इसके साथ ही रोहिणी ने सीबीआई को बशर्म तोता भी बताया है। शुक्रवार सुबह जांच एजेंसी की टीम दिल्ली और पटना आवास पर छापेमारी की। लालू की पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती के ठिकानों पर भी दबिश दी गई है। जांच अभी चल रहा है। यह कार्रवाई लालू यादव के रेल मंत्री रहते भष्ट्राचार के एक केस  के सिलसिले में हुई है।

देश बेचवा गिरोह से डरने वाले नहीं
रोह‍िणी आचार्य ने अपने ट्वीट में कहा कि केस पर केस करने के बावजूद लालू यादव देश बेचवा गिरोह से डरने वाले नहीं हैं। बचपन में लालूजी को जब भैंस नहीं पटक सकी तो यह बिल्‍ला का पोसुआ तोता क्‍या बिगाड़ लेगा? रोहिणी ने इशारे-इशारे में सीबीआई को बेशर्म तोता बताया। उन्होंने कहा कि रेलवे को हजारों करोड़ रुपए का मुनाफा देने वाले लालू यादव के खिलाफ सत्‍ता का दुरुपयोग कर छापेमारी करवाई जा रही है। यह एक हथकंडा है, इससे ज्यादा कुछ नहीं।

रेलवे का मुनाफा करवाना क्या गुनाह
रोहिणी ने एक के बाद एक किए कई ट्वीट में कई आरोप लगाए और लालू प्रसाद यादव का बचाव किया। उन्होंने कहा कि घोटाले की फाइलें सरकार जलाए , बीपीएससी पेपर लीक सरकार करे , बालिका गृह कांड के तोंदवाला अंकल सामने वाले के घर में, सृजन चोरनी नागिन नाच करे और रेड लालू राबड़ी आवास पे? उन्होंने आगे लिखा कि लालू के रेलवे कार्यकाल में बड़ी लापरवाही हुई। सावरकर के वंशज का आरोप लालू जी ने रेलवे को 90,000 करोड़ का मुनाफा कैसे दिया। जिस लालू ने लाखों युवाओं के लिए रेलवे में भर्ती कैसे निकाली, कुलियों को स्थायी किया? उस लालू पर 15 साल बाद छापा मरवाया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने लिखा कि सावरकर के वंशज के मुताबिक लालू ने गुनाह किया रेलवे को 90,000 करोड़ का मुनाफा देके..लालू जी को भी बाकी के रेल मंत्रियों के तरह घाटा दिखाना चाहिए था और 90,000 करोड़ पचा जाना चाहिए था बाकियो की तरह।

 

लालू यादव के ठिकानों पर रेड
शुक्रवार सुबह RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के 17 ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की। जांच टीम ने एक साथ पटना, गोपालगंज और नई दिल्ली के ठिकानों पर दबिश दी। टीम सबसे पहले 10 सुर्कलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पहुंची। चंद मिनटों बाद लालू यादव के पटना स्थित अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी हुई। लालू यादव के पटना स्थित 4 ठिकानों पर छापेमारी की। पटना के रंजन पथ स्थित राबड़ी देवी के फ्लैट में छापेमारी के अलावा पटना के गोला रोड स्थित लालू यादव के गौशाला पर भी जांच टीम पहुंची। फुलवारी शरीफ स्थित लालू यादव के ठिकाने पर भी तलाशी की जा रही है। 

किस मामले में दबिश
दरअसल, लालू यादव पर आरोपहै कि जब 2004-2009 के दौरान वे रेलमंत्री थे तब लोगों को गलत तरीके से नौकरी दिलाई थी। आरोप है कि नौकरी देने के लिए लालू यादव ने कई लोगों से उनकी जमीन लिखवा ली। ये जमीन प्राइम लोकेशन पर थी। इसी को लेकर सीबीआई की टीम ने दबिश दी और अब लालू यादव की फैमिली  से पूछताछ भी चल रही है।

इसे भी पढ़ें-लालू यादव के 7 सबसे बड़े विवाद, कभी हेमा मालिनी के गालों को लेकर कह दी थी ये बात

इसे भी पढ़ें-लालू यादव के घर CBI की रेड : दिल्ली से पटना तक दबिश, राबड़ी देवी-मीसा भारती के ठिकानों की भी तलाशी