सार
30 जून के बाद संक्रमितों की संख्या में बाढ़ सी आ गई। इनमें तीन दिन लगातार 100 से ज्यादा संक्रमित मिले। सबसे अधिक संख्या पालीगंज और पटना सिटी इलाके के संक्रमितों की रही। मंगलवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक दिन में सर्वाधिक 260 संक्रमित पटना में मिले थे। 22 मार्च को एक साथ दो संक्रमित पटना में मिले थे। वहीं, पटना में कोरोना से पहले मरीज की मृत्यु 10 मई को हुई।
पटना ( Bihar) । बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण दो गुना हो गया है। पिछले सात दिन में यहां स्थिति काफी खराब हो गई है। जिसे देखते हुए एक बार फिर से राजधानी में लॉकाडाउन लागू कर दिया गया है। फिलहाल, ये लॉकडाउन सात दिनों के लिए लागू किया गया है। इस संबंध में डीएम कुमार रवि ने आदेश भी जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक 10 जुलाई से 16 जुलाई तक लॉकडाउन लागू रहेगा। बता दें कि शुरुआती 100 दिनों में जितने संक्रमित जिले में मिले थे, लगभग उतने ही संक्रमित पिछले सात दिनों में मिले हैं। 22 मार्च को जिले में पहला संक्रमित मिला था। इसके 100 दिनों में यानी 30 जून तक यह संख्या 718 पर थी, जबकि सात जुलाई तक यह संख्या 1402 पर पहुंच गई। इनमें एक्टिव केसों की संख्या 760 है, जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है। 630 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
लॉकडाउन में क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद
भारत सरकार और इससे संबंधित संस्थाएं और कार्यालय एवं पब्लिक कॉरपोरेशन बंद रहेंगे। आर्म्ड पुलिस फोर्स, ट्रेजरी, पब्लिक यूटिलिटीज की चीजें, जैसे-पैट्रोलियम, सीएनजी, एलपीजी पीएनजी इत्यादि जैसी सेवाएं जारी रहेंगी। इसी तरह आपदा प्रबंधन व ऊर्जा से संबंधित सेवाएं चालू रहेंगी. पोस्ट ऑफिस एवं नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर काम करते रहेंगे। हालांकि इस दौरान राज्य सरकार के भी सभी दफ्तर बंद रहेंगे। लेकिन, पुलिस, होमगार्ड जवान, सिविल डिफेंस, अग्निशमन एवं इमरजेंसी सेवाएं, आपदा प्रबंधन एवं चुनाव से जुड़े कर्मियों की सेवाओं पर रोक नहीं रहेंगी। जिला प्रशासन ने ट्रेजरी, इलेक्ट्रिसिटी, वॉटर, सैनिटेशन (जहां स्टाफ की सेवाएं जरूरी होंगी) को लॉकडाउन से अलग रखा है। इस दौरान न्यायिक सेवाएं पटना हाई कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार चलेंगे। लॉकडाउन में हॉस्पिटल और इससे संबंधित एस्टेब्लिशमेंट्स, इसके उत्पादन एवं वितरण से जुड़ी इकाइयां (पब्लिक और प्राइवेट) दोनों चलती रहेंगी। डिस्पेंसरीज, केमिस्ट, मेडिकल इक्विपमेंट शॉप, लैबोरेट्री, क्लीनिक, नर्सिंग होम्स, एंबुलेंस सेवाएं इत्यादि पहले की तरह ही जारी रहेंगी।
फिक्स टाइम पर में कर सकेंगे काम
व्यवसायिक एवं निजी इस्टेब्लिसमेंट बिल्कुल ही बंद रहेंगे. हालांकि इनमें राशन दुकान, सब्जी, डेयरी एंड मिल्क, मीट एंड फिश शॉप, एनिमल फ्रूट एंड वेजिटेबल की दुकानें सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक खुली रहेंगी। हालांकि इस दौरान भी होम डिलीवरी के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा। बैंक इंश्योरेंस ऑफिस खुले रहेंगे प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, टेलीकम्युनिकेशन, इंटरनेट सर्विसेज से संबंधित सेवाएं जारी रहेंगी। वहीं इस दौरान सभी धार्मिक स्थल एवं पब्लिक प्लेस बंद रहेंगे।
22 मार्च को मिला था पहला केस
30 जून के बाद संक्रमितों की संख्या में बाढ़ सी आ गई। इनमें तीन दिन लगातार 100 से ज्यादा संक्रमित मिले। सबसे अधिक संख्या पालीगंज और पटना सिटी इलाके के संक्रमितों की रही। मंगलवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक दिन में सर्वाधिक 260 संक्रमित पटना में मिले थे। 22 मार्च को एक साथ दो संक्रमित पटना में मिले थे। वहीं, पटना में कोरोना से पहले मरीज की मृत्यु 10 मई को हुई।
संक्रमित मिलने का ग्राफ
22 से 30 मार्च- 06
01 से 15 अप्रैल-07
16 से 30 अप्रैल- 44
01 से 15 मई- 100
16 से 31 मई- 241
01 से 15 जून- 312
16 से 30 जून- 718
01 से 7 जुलाई- 1402