सार
बिहार, झारखंड राज्य में डायन के कारण महिलाओं पर होने वाले अत्याचार के मामले यहां बहुत समय से चले आ रहे है। इनको लेकर किसी न किसी को सजा दी जाती है। ताजा मामला पटना के नौबतपुर की है जहां एक आरोपी बेटे ने डायन का आरोप लगाते हुए मां की हत्या कर दी।
पटना(बिहार): बिहार के पटना में एक सिरफिरे पुत्र ने अपने मां की हत्या डायन का आरोप लगाते हुए कर दी। जबकि पिता पर भी जानलेवा हमला किया। गंभीर अवस्था में पिता का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पुत्र गांव छोड़ भाग निकला। कुल्हाड़ी से आरोपी पुत्र ने अपने माता-पिता पर हमला किया। घटना 21 जुलाई की रात की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपी पुत्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के कराई गांव की है।
पत्नी की मौत के बाद, अस्पताल से आते ही किया हमला
आरोपी बद्री मांझी (30) अपनी पत्नी कारू मांझी (28) की मौत का जिम्मेदार अपनी मां लालपरी देवी (50) को मान रहा था। उसका कहना था कि मां ने तंत्र-मंत्र कर उसकी पत्नी को मार डाला है। दरअसल, 21 जुलाई की रात आरोपी की पत्नी के पेट में दर्द हुआ। वह पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां उसकी पत्नी की मौत हो गई। अस्पताल से वापस घर आते ही घर के आंगन में रखे कुल्हाड़ी से उसने अपनी मां पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने आए पिता रामाशीश मांझी (60) पर भी उसने हमला किया। मां की घटना स्थल पर ही मौत हो गया। जबकि पिता गंभीर रुप से अस्पताल में इलाजरत है। इधर, घटना की सूचना पर आरोपी के घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। आरोपी पुत्र गांव छोड़ भाग निकला। देर रात पुलिस गांव पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मजदूरी करता था आरोपी
आरोपी मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करता था। वह गांव में अपनी पत्नी और माता-पिता के साथ रहता था। अस्पताल से घर पहुंचते ही आरोपी ने अपनी मां से कहा कि तुमने इसे तंत्र मंत्र कर के मारा है। पत्नी को जिंदा करो। मां ने इसका विराध किया तो आरोपी ने उसपर कुल्हाड़ी से हमला किया। हत्या करने के बाद आरोपी ने गांव वालों से कहा कि मां पत्नी पर तंत्र मंत्र करती थी। इसलिए उसे मार डाला।
नौबतपुर थाना एसआई राजा राम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुत्र ने अपनी मां की हत्या की है। जबकि पिता पर भी जानलेवा हमला किया है। आरोपी अभी फरार है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी के पिता की हालत भी गंभीर है। आरोपी बेटे की तलाश की जा रही है।