सार

नालंदा के एक इंटर के छात्र को पटना पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पूछताछ में साहिल नामक युवक ने बताया कि गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने और इंप्रेस करने के लिए वह चोरी किया करता था। 
 

पटना। प्यार में चांद-तारें तोड़ लाने की बातें तो फिल्मी है, बिहार की राजधानी पटना में पुलिस एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने और उससे शौक को पूरा करने के लिए चोरी किया करता था। पुलिस की पकड़ में आया चोर नाबालिग है। मात्र 16 साल की उम्र में ही वह प्यार के चक्कर में चोरी करने लगा। पकड़े गए लड़के की पहचान नालंदा के साहिल कुमार के रूप में की गई है। पुलिस के उसके साथ उस दुकानदार को भी गिरफ्तार किया है जहां साहिल चोरी किए गए सामानों को बेचता था। 

चोरी की सामान खरीदने वाला भी गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि साहिल इंटर का छात्र है। वह मैनपुरी इलाके में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करता है। कोचिंग की एक लड़की से वह प्यार करता है। जिसको गिफ्ट देने और इंप्रेस करने के लिए वह चोरी किया करता था। साहिल की निशानदेही पर पुलिस ने राजाबाजर से मोबाइल केयर नामक दुकाने चलाने वाले मोहन को भी गिरफ्तार किया है। मोहन साहिल से चोरी किए गए सामानों को खरीदता था। 

सीसीटीवी में कैद हुए थी साहिल की चोरी
पूछताछ के क्रम में साहिल ने बताया कि वह अपार्टमेंट और बड़े घरों में रहने वाले लोगों के कमरे से इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी किया करता था। फिर उसे मोहन के हाथों बेचकर जो रुपया मिलता उससे गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देता और मौज करता था। थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गांधी नगर के एक मकान से मोबाइल चुराते हुए साहिल की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई थी। जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया।