सार
बिहार के लाल ईशान किशन की मात्र 131 गेंद पर 210 रनों की पारी ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। ईशान की इस जीत पर बिहार के नवादा स्थित उनके पैतृक घर में खूब जश्न मना। उनके माता पिता ने केक काटकर लोगों के साथ खुशियां सेलीब्रेट किया। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी ईशान किशन को इस शानदार पारी के लिए बधाई दी है।
पटना(Bihar). शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ चटग्राम में खेले गए तीसरे व अंतिम वनडे मैच में टीम इंडिया के हार्ड हिटर ईशान किशन ने ऐसा धमाका किया कि उसके गूंज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ ही विश्व के हर देश में सुनाई पड़ी। बिहार के लाल ईशान किशन की मात्र 131 गेंद पर 210 रनों की पारी ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। ईशान की इस जीत पर बिहार के नवादा स्थित उनके पैतृक घर में खूब जश्न मना। उनके माता पिता ने केक काटकर लोगों के साथ खुशियां सेलीब्रेट किया। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी ईशान किशन को इस शानदार पारी के लिए बधाई दी है।
ईशान किशन ने खुद भी ट्विटर पर एक नोट लिखा जिसमे उन्होंने कहा, मैं अभी जो महसूस कर रहा हूं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता, लेकिन मैं कोशिश करूंगा. मैं प्यार, संदेशों, शुभकामनाओं से अभिभूत हूं. यह एक ऐसी पारी है जो हमेशा मेरे दिल में रहेगी. एक ऐसा दिन जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा और इन पलों को मैं हमेशा अपने साथ लेकर रहूंगा. हर एक चीज के लिए धन्यवाद। गौरतलब है कि ईशान किशन ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी से कई दिग्गज क्रिकेटर्स को पीछे छोड़ते हुए वनडे मैचों में दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के नौवें बल्लेबाज बन गए हैं।
बिल्डर के बेटे हैं ईशान किशन
गौरतलब है कि ईशान किशन मूलतः बिहार के नवादा के रहने वाले हैं। उनके पिता प्रणव कुमार पांडेय बिल्डर हैं जबकि उनकी मां सुचित्रा पांडेय हाउस वाइफ हैं। ईशान का जन्म, शुरुआती पढ़ाई हर कुछ बिहार में ही हुई है। किशन की इस नायाब पारी से समूचे बिहार में खुशी की लहर है। सोशल मीडिया पर लोग ईशान की तारीफों वाले कमेंट कर रहे हैं, साथ ही टीम इंडिया के इस बल्लेबाज के लिए एक लिख रहे हैं- एक बिहारी सब पर भारी।
सीएम नीतीश कुमार ने भी दी बधाई
ईशान किशन की इस शानदार पारी पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शुभकामनाएं और बधाई दी है। सीएम के आलावा कई अन्य दिग्गज नेताओं ने ईशान किशन की इस शानदार पारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं। किशन की इस पारी के बाद बिहार में कई जगह जश्न मनाए गए और लोगों ने आतिशबाजी भी किया। ईशान किशन की मां ने कहा कि वह इस मैच को नहीं देख रही थी। बेटा रन बना रहा था। जब वो लगातार अच्छे रन बनाने वाला लगा तो मैं टीवी के पास बैठ गई और उसकी पूरी बल्लेबाजी देखने लगी। ईशान के माता-पिता, दादी और दीदी ने भी उनके लिए प्यार भरा संदेश दिया।