किसी ने प्रदर्शन किया तो किसी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। लेकिन बिहार के दरभंगा के जनाब पेट्रोल-डीजल 100 होने पर मिठाई बांट रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इसे मिठास भरा विरोध कह रहे हैं।

दरभंगा। एक बात की गारंटी है कि आपने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का ऐसा विरोध नहीं देखा होगा । पेट्रोल 100 के पास हुई तो लोगों ने मीम्स शेयर किए मजाक बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। किसी ने प्रदर्शन किया तो किसी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। लेकिन बिहार के दरभंगा के जनाब पेट्रोल-डीजल 100 होने पर मिठाई बांट रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इसे मिठास भरा विरोध कह रहे हैं। आप क्या कहेंगे?

आप पहले ये वीडियो देखिए 

'Celebrations' over Petrol crossing 100 Rs in Darbhanga, Bihar. 😂😂😂 Must commend this guy for coming up with this unique way for lodging protest. #PetrolPriceHike#Petrol100NotOutpic.twitter.com/zEuj9kvw8v

Scroll to load tweet…