सार

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के ठीक सामने मीनाक्षी इंटरनेशनल होटल में पुलिस ने लड़की के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। तीनों शराब के नशे में धुत्त थे। बताया गया कि तीनों शराब के धंधें में लिप्त हैं।
 

मुजफ्फरपुर। नियम के अनुसार तो बिहार में शराबबंदी है। यहां शराब पीना, बेचना, रखना प्रतिबंधित है। लेकिन इसके बाद भी शराब पीने और पीकर हंगामा करने घटनाएं प्रायः हर जिले से सामने आ रही है। शराब से संबंधित जिस मामले को हम बताने जा रहे है उसमें बिहार की सत्ता पर सत्तासीन नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के बड़े नेता का नाम सामने आ रहा है। मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के ठीक सामने एक बड़ा होटल है। नाम है मीनाक्षी इंटरनेशनल। शुक्रवार की रात गुप्त सूचना जिला पुलिस ने इस होटल पर छापा मारा। कमरा नंबर 205 से लड़की के साथ तीन व्यक्ति शराब के नशे में गिरफ्तार किए गए। 

जदयू विधान पार्षद दिनेश सिंह का है होटल
ये होटल जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधान पार्षद दिनेश सिंह का है। दिनेश सिंह जिले में जदयू के बड़े नेता माने जाते हैं। उनके होटल में शराब परोसे जाने की खबर नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने जैसा है। हालांकि हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण जिला पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने से कतरा रही है। सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार किसी भी तरह मामले को रफादफा करने की कोशिश चल रही है। दूसरी ओर विपक्षी दल राजद ने इस मामले पर सरकार और नीतीश कुमार पर करारा तंज किया है।

राजद ने ट्विट कर सरकार पर कसा करारा तंज
राजद के ट्विटर हैंडल से एक न्यूज स्टोरी को पोस्ट करते हुए जदयू एमएलसी के होटल में शराब परोसे जाने की बात बताई गई है। राजद ने ट्विट करते हुए लिखा कि हमेशा की तरह सिद्धांतहीन CM नीतीश कुमार अब अपने अय्याश शराबी नेताओं को बचाएँगे? नीतीश जी से संबंधित सारे काले कांड मुजफ्फपुर में क्यों होते है? क्या कुर्सी कुमार अब इस होटल को सील करवाएंगे या फिर कानून का राज कहने की नौटंकी करेंगे? कुछ बोलो चुपिस कुमार ? बता दें कि दिनेश कुमार पत्नी वीणा देवी भी राजनीति में हैं। वो इस समय वैशाली की सांसद हैं। 

पकड़े गए तीनों बताए जाते हैं शराब कारोबारी
दिनेश कुमार का मुजफ्फरपुर में कई कारोबार है। इससे पहले ही उनके होटल पर कई तरह के आरोप लगते रहे हैं। अब देखना है कि इस मामले में पुलिस आरोप पत्र गठित कर कार्रवाई करती है। या फिर हमेशा की तरह दिनेश अपने व्हाइट कॉलर के साथ मामले को रफादफा करा देते हैं। बताते चले कि मीनाक्षी होटल से गिरफ्तार किए गए तीनों शराब कारोबारी बताए जाते हैं। उनके पास से पुलिस ने कुछ आपत्तिजनक चीज भी बरामद की है। लेकिन कोई कुछ बताने से परहेज कर रहा है।