सार

मुताबिक उर्फी जावेद(Urfi Javed)  को एक व्यक्ति ने रेप और जान से मारने की धमकी दी तो इसकी शिकायत उर्फी ने पुलिस से की। एक्ट्रेस ने पूरे मामले की शिकायत करते हुए उन्हें धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज करवाया। उर्फी ने मुंबई के गोरेगांव थाने में नवीन गिरी नाम के शख्स के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

पटना(Bihar). टीवी की बोल्ड एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने तरह तरह के बोल्ड अवतार और पहनावे को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। वह अपनी अनोखी ड्रेसेस और बेबाक अंदाज को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर सनसनी बनी रहती हैं। कई बार उन्हें अपने पहनावे को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होना पड़ता है। कई बार तो लोग सोशल मीडिया पर उन्हें खुलेआम गालियां भी देने लगते हैं। ऐसे ही एक सोशल मीडिया यूजर ने उर्फी को व्हाट्सएप कालिंग और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म पर रेप और हत्या की धमकी दे डाली, जिसके बाद हड़कंप मच गया था। 

जानकारी के मुताबिक उर्फी जावेद को एक व्यक्ति ने रेप और जान से मारने की धमकी दी तो इसकी शिकायत उर्फी ने पुलिस से की। एक्ट्रेस ने पूरे मामले की शिकायत करते हुए उन्हें धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज करवाया। उर्फी ने मुंबई के गोरेगांव थाने में नवीन गिरी नाम के शख्स के खिलाफ केस दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि यही शख्स उर्फी जावेद को व्हाट्सएप पर कॉल और मैसेज कर लगातार जान से मारने और रेप करने की धमकियां दे रहा था।

पटना से गिरफ्तार किया गया शख्स 
एक्ट्रेस के केस दर्ज करवाने के बाद पुलिस लगातार उस नंबर को ट्रेस करने में लगी हुई थी। ऐसे में पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बिहार के पटना में मौजूद है, गोरेगांव पुलिस फ़ौरन बिहार के लिए रवाना हुई और स्थानीय पुलिस की सहायता से आरोपी नवीन गिरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूरे मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को राजधानी पटना से धर दबोचा। पुलिस उसे लेकर वापस मुंबई लौट गई है।

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ की जा रही कानूनी कार्रवाई 
बताया जा रहा है कुछ दिनों पहले ब्रोकर नवीन गिरी ने उर्फी को व्हाट्सएप के जरिए कई बार रेप और जान से मारने की धमकी दी थी। बाद में धमकियों से तंग आकर एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने आरोपी के खिलाफ करीब 6 दिन पहले गोरेगांव थाने में केस दर्ज करवाया था। अभिनेत्री ने आरोपी नवीन की कॉल रिकॉर्डिंग सबूत के रूप में दी थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। अब जब पुलिस ने आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया है तो उसके खिलाफ आईटी एक्ट और धमकी देने की धाराएं लगाते हुए एफआईआर दर्ज किया गया है।