सार
बिहार की शिवांगी स्वरूप आज भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट बनी हैं। शिवांगी ने सोमवार को पासिंग आउट परेड के बाद कोच्चि के नेवल बेस में ऑपरेशनल ड्यूटी ज्वाइन किया है।
पटना. (बिहार). भारत की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपना झंडा बुलंद कर देश को गर्व महसूस करवा रही हैं। ऐसी ही एक बेटी है बिहार की शिवांगी स्वरूप जो आज भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट बनी हैं। शिवांगी ने सोमवार को पासिंग आउट परेड के बाद कोच्चि नेवल बेस में ऑपरेशनल ड्यूटी ज्वाइन किया है।
देश की पहली महिला पायलट बनी शिवांगी
बता दें कि शिवांगी ऐसी देश की पहली महिला नौसेना पायलट हैं। वे काफी समय से कोच्चि में ट्रेनिंग ले रहीं थी। शिवांगी को पिछले साल जून में वाइस एडमिरल एके चावला ने औपचारिक तौर पर नेवी में शामिल किया था।
इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है शिवांगी ने
शिवांगी बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली हैं उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल से सीबीएसई से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने बाद इंजीनियरिंग की। एमटेक में दाखिले के बाद एसएसबी की परीक्षा के जरिए नेवी में सब लेफ्टिनेंट के रूप में चयनित हुईं।
पिता ने कहा-आज मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन
बेटे की सफलता पर माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है। शिवांगी के पिता हरिभूषण सिंह ने कहा-आज मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। मेरे बेटी ने पूरे परिवार का नाम रोशन जो कर दिया है। मैं देश सभी पैरेंट्स से कह रहा हूं कि लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए सपोर्ट करें, क्योंकि वह बहुत कुछ कर सकती हैं। बस आपकी मदद और साथ की जरुरत चाहिए उनको। वहीं प्रियंका ने कहा-मैंने जिस तरह अपनी बेटी को उसके सपने पूरे करने से नहीं रोका। आप भी अपनी बेटियों को रोकने की बजाय उनको सपोर्ट करें।
नेवी के अफसरों के देख लिया था फैसला
बता दें कि शिवांगी जब बीटेक की पढ़ाई कर रहीं थी, उस दौरान नेवी के कुछ अफसर उनके कॉलेज में गए हुए थे। इन्हीं आधिकारियों से शिवांगी इतनी प्रभावित हुई कि उसने भी नेवल में जाने का मन बना लिया और आज उसका ये सपना साकार भी हो गया।