सार

दरभंगा जिले के एक गांव में बोरिंग को 290 फीट खोदने के बाद जमीन से ऐसा अजीबोगरीब चमकीला पत्थर और लोहे का सामान मिला है जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है। इन चमकीले पत्थर के टुकड़ों को डीएम और पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

दरभंगा (बिहार). जिले के एक गांव में खुदाई के नीचे ऐसा अजीबोगरीब चमकीला पत्थर और लोहे का सामान मिला है जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है। आसपास के इलाके में यह खबर आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते लोगों को भीड़ जमा हो गई। ग्रामीण और प्रशासन के लोग इसको देख हैरान हैं और तरह-तरह की बात करने लगे।

जांच के लिए भेजे गए अजीबोगरीब पत्थर
दरअसल लघु सिंचाई योजना के तहत दरभंगा जिले के एक गांव में बोरिंग की खुदाई का काम चल रहा था। करीब 290 फीट खोदने के दौरान जमीन से छोटे-छोटे पत्थर के अजीबोगरीब टुकड़े निकलने लगे। यह पत्थर हीरे की तरह चमक रहे थे, लेकिन हीरा नहीं थे। इसके बाद वहां काम करने वाले मजदूरों और ठेकेदार ने इसकी जानकारी बीडीओ ऑफिस पहुंचकर को दी। बीडीओ राजेश कुमार ने बताया इन चमकीले पत्थर के टुकड़ों को हमने डीएम और पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को जांच के लिए भेज दिए हैं।

लोगों  कभी नहीं देखे ऐसे पत्थर
इस मामले में गांववालों का कहना है की हमने पूरी जिंदगी इस तरह के विचित्र प्रकार के पत्थर के टुकड़े कभी नहीं देखे। वहीं खुदाई करने वाले मजदूरों और ठेकेदार  का भी यही कहना है कि हमने ना जानें कितने बोरिंग खोद डाले, लेकिन इस तरह के अजीबोगरीब पत्थर पहली बार देखने को मिले हैं।