सार

गोपालगंज ट्रिपल मर्डर ने बिहार की सियासत को तेज कर दिया है। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए राजद नेता जेपी यादव से मुलाकात के बाद आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीसी कर सरकार को अल्टीमेटम दिया है। 
 

पटना। गोपालगंज के राजद नेता जेपी यादव के घर पर हुए हमले के बाद बिहार की सियासत में उफान मचा है। इस हमले में जेपी के माता-पिता और भाई की हत्या हुई थी। पीड़ित पक्ष ने हमले के पीछे जदयू  के दबंग विधायक अमरेंद्र पांडे को जिम्मेदार ठहराया है। लेकिन अमरेंद्र पांडे को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं सकी है। 

इस बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस में मुख्यमंत्री के इशारे पर पुलिस की ओर से लीपापोती का आरोप लगाया। तेजस्वी ने आज सुबह पटना में एक प्रेस क्रॉफ्रेंस कर कहा कि राजद नेता जेपी यादव के परिवार पर हमला सत्ताधारी दल के विधायक अमरेंद्र पांडे ने करवाया है। हम इस घटना के चश्मदीद गवाह से मिले हैं। 

घायल युवक से बातचीत के बाद पीसी
प्रेस क्रॉफ्रेंस के बाद तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अल्टीमेटम भी दिया। तेजस्वी ने लिखा कि गोपालगंज नर रसंहार का आरोपी दुर्दांत जेडीयू विधायक अगर कल शाम तक गिरफ्तार नहीं हुआ तो अपने सभी विधायकों के साथ गोपालगंज के लिए निकलूंगा। तेजस्वी ने कहा कि हमले में घायल हुए युवक ने सारी बात बताई है। 

तेजस्वी ने कहा कि नरसंहार का आरोपी विधायक सीएम के इशारे पर प्रेसवार्ता कर धमकी दे रहा है। मैं सीएम से पूछना चाहता हूं कि आप बताएं कि आपने इस चहेते विधायक पर अभी तक आईपीसी की कोई दारा क्यों नहीं लगवाई, उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हो सकी। 

नरसंहार के पीछे बाहुबली विधायक 
तेजस्वी ने कहा, आरोपी विधायक कह रहा है कि जब तक कथित सुशासन बाबू है तब तक हम चाहे कोई भी लूट, हत्या, नरसंहार, रंगदारी इत्यादि करें, हमें कोई गिरफ़्तार नहीं कर सकता। तेजस्वी ने कहा कि हम लोगों ने दो दिनों का अल्टीमेटम दिया है। सरकार यदि गुरुवार की शाम तक इस मामले में फैसला नहीं लेती है तो सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए हम गोपालगंज जाएंगे और जनता के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे। 
 

बताते चलें कि 24 मई की रात गोपालगंज के हथुआ के रूपचक गांव में राजद नेता जेपी यादव के घर पर हथियारबंद अपराधियों ने हमला किया था। इस हमले में जेपी के माता-पिता और भाई की मौत हुई थी। जबकि जेपी यादव भी जख्मी हुए। इस घटना के पीछे जदयू के दबंग विधायक अमरेंद्र पांडे, जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडे और उनके पिता सतीश पांडे को जिम्मेदार बताया जा रहा है।