सार

जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए पटना के गांधी मैदान में पहुंची में राज्य के अलग-अलग हिस्सों की महिलाओं ने शराबबंदी की पोल खोल दी है। महिलाओं ने साफ कहा कि चोरी-छिपे हर जगह शराब मिल रहा है। 
 

पटना। गांधी मैदान में आयोजित जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंची महिलाओं ने शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार के ऐतिहासिक फैसले की पोल खोल दी। एक स्थानीय मीडिया हाउस के संवाददाता ने जब महिलाओं से शराबबंदी को लेकर सवाल-जवाब किया तो महिलाओं ने कहा कि पूर्ण रूप से शराबबंदी होनी चाहिए। लेकिन हर जगह चोरी-छिपे शराब की बिक्री की हो रही है। जब संवाददाता ने पूछा कि क्या शराबबंदी के लिए वे लोग नीतीश कुमार से आग्रह करेंगी तो महिलाओं ने कहा हां हमलोग सीएम से जरूरी आग्रह करेंगे। 

राजद ने ट्विट करते हुए उठाए सवाल
महिलाओं से हुई बातचीत के इस वीडियो को राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट करते हुए सवाल उठाया है। राजद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि नीतीश कुमार की शराबबंदी की पोल खोलती हुई उन्हीं की रैली में उन्हीं की पार्टी की अनेकों महिला पदाधिकारी। लेकिन सच से लाखों किलोमीटर दूर सिंहासन पर बैठे कुर्सीवादी आत्ममुग्ध राजा को कौन समझाए? अपनी पीठ खुद ही थपथपा लेते है। बता दें कि इस वीडियो में दिख रही महिलाएं जदयू की कार्यकर्ता है। 

2016 में लागू किया था पूर्ण शराबबंदी कानून
उल्लेखनीय हो कि 2016 में नीतीश कुमार ने राज्य में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू करने का फैसला लिया था। जिसके बाद से पूरे राज्य में शराब पीना, बनाना, बेचना प्रतिबंधित है। लेकिन इसके बाद भी जगह-जगह शराब पीने और शराब की तस्करी होने की खबरें सामने आती रहती है। विपक्ष अक्सर सरकार पर आरोप लगाता है कि शराबबंदी के बाद बिहार में शराब बंद नहीं महंगी हुई है। अब तो घर-घर शराब की होम डिलवरी हो रही है।