सार

67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा सोमवार को हुई। नेशनल मीडिया सेंटर में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान किया। इवेंट के दौरान 2019 में बनी फिल्मों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की गई। सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। वहीं कंगना रनोट को फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया।

मुंबई। 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा सोमवार को हुई। नेशनल मीडिया सेंटर में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान किया। इवेंट के दौरान 2019 में बनी फिल्मों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की गई। सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। वहीं कंगना रनोट को फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया। बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मनोज बाजपेयी और धनुष को मिला। बेस्ट चाइल्ड फिल्म कस्तूरी (हिंदी) बनी तो वहीं बेस्ट डायलॉग राइटिंग का अवॉर्ड 'द ताशकंद फाइल्स' को दिया गया।

इस सेरेमनी में सीबीएफसी (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) द्वारा 1 जनवरी 2019 से लेकर 31 दिसंबर 2019 तक सर्टिफाइड की गई फिल्मों को पुरस्कार देने के लिए एंट्री दी गई है। यह सेरेमनी 2020 में होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते 22 मार्च, 2021 को हुई। बता दें कि नेशनल अवॉर्ड पारंपरिक रूप से राष्ट्रपति के हाथों दिए जाते हैं। हालांकि 66वें नेशनल अवॉर्ड उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दिए थे। देखें विनर्स की लिस्ट..

कैटेगरीविनर्स
बेस्ट सिनेमेटोग्राफीजल्लीकट्टू (मलयालम)
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगरबार्दो (मराठी)
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगरबी प्राक, केसरी, तेरी मिट्टी में मिल जावां..
बेस्ट एक्टरमनोज बाजपेयी (भोसले) और धनुष (असुरन)
बेस्ट एक्ट्रेसकंगना रनोट (मणिकर्णिका और पंगा)
बेस्ट डायरेक्शनबहत्तर हूरें
बेस्ट चिल्ड्रन फिल्मकस्तूरी (हिंदी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस पल्लवी जोशी, द ताशकंद फाइल्स
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टरविजय सेतुपति, सुपर डीलक्स
बेस्ट फिल्म एन्वायर्नमेंट कंजर्वेशनवॉटर बरियल
बेस्ट फीचर फिल्ममरक्कर लॉयन ऑफ द अरेबियन सी (मलयालम)
बेस्ट डायलॉग राइटरद ताशकंद फाइल्स
बेस्ट एडिटिंगजरसी (तेलुगु)
बेस्ट हरियाणवी फिल्मछोरियां छोरों से कम नहीं होतीं
बेस्ट तमिल फिल्मअसुरन
बेस्ट पंजाबी फिल्मरब द रेडियो 2
बेस्ट मलयालम फिल्मकल्ला नोट्टम
बेस्ट कोंकणी फिल्मकाजरो
बेस्ट बंगाली फिल्मगुमनामी
बेस्ट कन्नड़ फिल्मअक्शी
बेस्ट मराठी फिल्मबार्दो
बेस्ट कोरियोग्राफीमहर्षि (तेलुगु)
बेस्ट स्पेशल इफेक्टमरक्कर लॉयन ऑफ द अरेबियन सी (मलयालम)
बेस्ट लिरिक्सकोलाम्बी (मलयालम)