सार

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद  ने लॉस एंजिलिस के अमेरिकन एकेडमी ऑफ ड्रामैटिक आर्ट्स से पढ़ाई की है। पर क्या आप जानते हैं कि जुनैद फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले थे। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए ये खबर...

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान इन दिनों फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के प्रमोशन में बिजी हैं। वे बैक टू बैक कई इंटरव्यूज दे रहे हैं। इन इंटरव्यूज में वे कई गहरे राज भी खोल रहे हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया की शुरुआत में वे खुद फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को करने में झिझक रहे थे। ऐसे में फिल्म में वे नहीं बल्कि उनके बेटे जुनैद लीड रोल प्ले करने वाले थे। जुनैद इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे। पर बाद में आमिर ने इंडस्ट्री के दो लोगों की राय पर अपना इरादा बदल लिया और खुद इस फिल्म में लीड रोल प्ले किया।

जुनैद नेचुरली मुझसे बेहतर कर रहा था
इंटरव्यू में आमिर ने बताया, 'मैंने और जुनैद ने फिल्‍म के लिए एक टेस्‍ट वीडियो शॉट किया था। किरण के साथ जब मैंने टेस्ट वीडियोज देखे तो मेरे होश उड़ गए। किरण के साथ जब मैंने टेस्ट वीडियोज देखे तो मेरे होश उड़ गए। मुझे लगा मेरा चांस तो गया क्योंकि लाल के किरदार के लिए जिस मासूमियत की जरूरत थी वो जुनैद के पास नेचुरली ही थी। वहीं मुझे वह मासूमियत पाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ी। यह एक बहुत ही मुश्किल फिल्म है पर जुनैद इस किरदार के साथ बहुत नेचुरल लग रहे थे।'

जुनैद खुद भी नहीं करना चाहता था यह रोल
आमिर ने आगे बताया, 'मैं चाहता था कि यह रोल जुनैद खुद करे। ऐसे में मैंने जुनैद की एक्टिंग की वो टेस्‍ट क्लिप इंडस्ट्री के करीबन 100 से अधिक लोगों को दिखाई। इसमें राजकुमार हिरानी, करन जौहर और आदित्‍य चोपड़ा जैसे फिल्ममेकर्स भी शामिल थे। इसमें से अधिकतर लोगों ने कहा कि जुनैद को फिल्म में लेना चाहिए। पर जुनैद बहुत ही ज्यादा प्रैक्टिकल है। वो खुद यह फिल्म नहीं करना चाहता था। उसे लगा कि यह एक डेब्यूटेंट के लिए बड़े बजट की फिल्म है।

दो लोगों के कहने पर आमिर ने किया यह रोल
इसके अलावा फिल्म के  स्क्रिप्‍ट राइटर अतुल कुलकर्णी और प्रोड्यूसर राजकुमार हिरानी चाहते थे कि मैं खुद यह रोल करूं। ऐसे में उनके मना करने के बाद मैंने खुद यह किरदार निभाने का फैसला किया।' बता दें कि यह फिल्‍म 11 अगस्‍त को रिलीज हो रही है। यह बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्‍म 'रक्षाबंधन' के साथ क्लैश होगी। वही दूसरी तरफ जुनैद खान भी फिल्म 'महाराजा' से अपना बॉलीवुड डेब्‍यू करने वाले हैं। यह कब रिलीज होगी, इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

और पढ़ें...

थाईलैंड में हनीमून मना रही हैं शमा सिकंदर, पूल और बीच से सेक्सी वियर में शेयर कर रहीं तस्वीरें

आमिर से सेक्स लाइफ पर सवाल करके बुरे फंसे करण, एक्टर बोले- 'तुम्हारी अम्मी को इससे दिक्कत नहीं होती?'

34 साल के करियर में 57 फिल्में कर चुके आमिर खान का इस डायरेक्टर ने लिया ऑडिशन, रिजेक्ट भी किया