बिग बॉस (bigg boss) के कंटेस्टेंट रहे एक्टर सलिल अंकोला (salil ankola) हाल ही में कोरोना वायरस की चपेट में आए। सलिल ने बताया कि उनका ऑक्सिजन लेवल काफी कम हो गया था, जिसके बाद वे अस्पताल गए। वे सांस नहीं ले पा रहे थे तो उन्हें तुरंत वेंटिलेटर पर रखा गया। बता दें कि उन्हें 28 फरवरी सुबह 5 बजे अस्पताल में भर्ती किया गया था। बुखार और खांसी थी लेकिन अब डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें निमोनिया हो गया है। सलिल इंटरनेशनल क्रिकेटर रह चुके हैं।
मुंबई. बिग बॉस (bigg boss) के कंटेस्टेंट रहे एक्टर सलिल अंकोला (salil ankola) हाल ही में कोरोना वायरस की चपेट में आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो अस्पताल के बेड पर लेटे नजर आ रहे है। उन्होंने फैंस को जानकारी दी थी कि उनकी कोविड- 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सलिल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वो पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं लेकिन इसने उन्हें हिलाकर रख दिया है। सलिल ने बताया कि यह सब तब शुरू हुआ जब वे जयपुर जाने वाला था और इसके लिए उन्होंने कोविड टेस्ट करवाया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने से वे हैरान थे।
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सलिल ने जयपुर ट्रिप कैंसिल कर दी और उन्होंने घर पर क्वारंटीन रहने का फैसला किया। लेकिन कुछ दिन बाद उनकी हालत खराब होने लगी। उन्हें कंजेशन महसूस होने के बाद उनकी पत्नी रिया ने डॉक्टर को कॉल किया और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाने का फैसला लिया गया।
