सार
कोएना मित्रा 'अपना सपना मनी मनी', 'मुसाफिर' और 'एक खिलाड़ी एक हसीना' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कोएना मित्रा को चेक बाउंस मामले में मैट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने 6 महीने की सजा सुनाई है। कोर्ट ने उन्हें ब्याज के तौर पर 1.64 लाख रुपए भी शिकायतकर्ता को देने आदेश दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोएना ने 2013 में पूनम शेट्ठी नाम की एक मॉडल से करीब 22 लाख रुपए उधार लिए थे। उसे चुकाने के अवज में एक्ट्रेस ने 3 लाख का चेक दिया, जो कि बैंक में उतने पैसे ना होने के कारण बाउंस हो गया।
मॉडल ने एक्ट्रेस को भेजा था नोटिस
चेक बाउंस हो जाने के बाद पूनम शेट्ठी ने कोएना को लीगल नोटिस भी भेजा था। जब एक्ट्रेस ने उनके पैसे नहीं लौटाए तो उन्होंने 10 अक्टूबर, 2013 को केस दर्ज कराया। कोयना ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकारते हुए पूनम पर चेक चुराने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि पूनम की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है कि वे उन्हें 22 लाख रुपए उधार देंगी।
कोर्ट के फैसले को करेंगी चैलेंज
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कोएना ने कहा था कि ये झूठा केस है। आखिरी सुनवाई के दौरान उनका वकील कोर्ट में मौजूद नहीं था और उनकी दलीलें सुनी ही नहीं गईं। इसलिए वो इस फैसले के खिलाफ ऊपरी आदलत में जाएंगी।
इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम
कोएना मित्रा 'अपना सपना मनी मनी', 'मुसाफिर' और 'एक खिलाड़ी एक हसीना' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।