फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान खुद को लाइमलाइट में बनाए रखने के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। सलमान खान से पंगा लेने के बाद उन्होंने सिंगर मीका सिंह पर निशाना साधा है। केआर ने मीका के एक गलत शब्द का उपयोग किया, जिससे वे नाराज हो गए हैं।

मुंबई. फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) खुद को लाइमलाइट में बनाए रखने के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। एक फिर वे चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, सलमान खान (Salman Khan) से पंगा लेने के बाद उन्होंने सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) पर निशाना साधा है। केआर ने मीका के एक गलत शब्द का उपयोग किया, जिससे वे नाराज हो गए हैं। इतना ही नहीं मीका ने सोशल मीडिया के जरिए केआरके को तगड़ा जवाब भी किया है।

Scroll to load tweet…


केआरके ने मीका सिंह पर पर्सनली अटैक करते हुए ट्वीट कर लिखा- कल मैं एक लुक्खे सिंगर का भी रिव्यू करूंगा जो नाक से गाना गाता है। इसके बाद मीका भी चुप नहीं रहे। उन्होंने केआरके पर भड़ास निकालते हुए लिखा- हाहाहाहा बेटा तुम कौन हो? ये तुम्हारे पापाजी हैं। हम नाक से गाकर नाक में दम करते हैं। आप कहां से बोलते हो यार वो जगह बताओ क्योंकि आपकी आवाज में ही बहुत बदबू आती है। लव यू माय बेबी।

Scroll to load tweet…


बता दें कि मीका का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो रह रहे हैं- केआरके पर केस कर सलमान खान ने बहुत अच्छा किया है। मैं सलमान खान से नाराज हूं कि उन्होंने इतनी देर से ये फैसला लिया। आप फिल्म के बारे में जरूर बोलो लेकिन पर्सनल अटैक मत करो। ये बिल्कुल मेरा पड़ोसी है, जहां पर मेरा स्टूडियो है। अगर केआरके मेरे बारे में कभी भी कुछ भी गलत बोला तो मैं केस नहीं बल्कि सीधा झापड़ मारूंगा।

Scroll to load tweet…


पर्सनल अटैक नहीं- मीका
मीका ने एक इंटरव्यू में कहा- केआरके को किसी फिल्म के रिव्यू में पर्सनल कमेंट नहीं करना चाहिए। राधे: योर मोस्टेड वांटेड भाई को बदनाम करने पर सलमान ने कानूनी नोटिस भेजा है। सलमान की कानूनी टीम ने मानहानि का मुकदमा दायर किया है क्योंकि KRK ने कहा है कि सलमान भ्रष्ट हैं, वह और उनका ब्रांड बीइंग ह्यूमन धोखाधड़ी, हेरफेर और मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल हैं। मीका का कहना है कि मीडिया और क्रिटिक्स को किसी भी फिल्म के बारे में कुछ भी रिव्यू देने का अधिकार है लेकिन पर्सनल अटैक नहीं होना चाहिए। वहीं, केआरके का कहना है कि सलमान ने ये केस राधे को मेरे द्वारा दिए गए निगेटिव रिव्यू की वजह से किया है। उन्होंने साफ कहा कि वे सलमान से माफी नहीं मांगेंगे और कोर्ट में सलमान के खिलाफ लड़ेंगे।