सार
जायरा वसीम (Zaira Wasim) और सना खान (Sana Khan) की राह पर चलते हुए अब एक और एक्ट्रेस ने ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ने का मन बना लिया है। बिग बॉस 11 फेम महजबी सिद्धिकी (Mehjabi Siddiqui) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि वो अब ग्लैमर वर्ल्ड छोड़कर हमेशा-हमेशा के लिए अल्लाह के बताए हुए रास्ते पर चलेंगी।
मुंबई। जायरा वसीम (Zaira Wasim) और सना खान (Sana Khan) की राह पर चलते हुए अब एक और एक्ट्रेस ने ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ने का मन बना लिया है। बिग बॉस 11 फेम महजबी सिद्धिकी (Mehjabi Siddiqui) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि वो अब ग्लैमर वर्ल्ड छोड़कर हमेशा-हमेशा के लिए अल्लाह के बताए हुए रास्ते पर चलेंगी। महजबी ने बताया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि वो पिछले 2 साल से परेशान हैं और उनको समझ नहीं आ रहा था कि क्या ऐसा करें, जिससे उनको सुकून मिले।
मैं दिखावे की जिंदगी जी रही थी :
महजबीं (Mehjabi Siddiqui) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा- मैं ये इसलिए लिख रही हूं क्योंकि मैं दो साल से बहुत परेशान थी। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा क्या करूं, जिससे मुझे सुकून मिले। इंसान जब गुनाह करता है तो उस गुनाह की लज्जत तो थोड़ी देर में खत्म हो जाती है लेकिन उसका गुनाह कयामत तक रहता है। मैंने महसूस किया है कि मैं अपनी असल जिंदगी को भूलकर दुनिया की दिखावे वाली जिंदगी जी रही थी।
अल्लाह की नाफरमानी करने वाले को कभी सुकून नहीं मिला :
महजबीं (Mehjabi Siddiqui) ने आगे लिखा- अल्लाह की नाफरमानी करके इंसान को कभी सुकून नहीं मिल सकता। आप चाहे लोगों को खुश करने के लिए कितना भी अच्छा कर लो और चाहे कितना भी वक्त दे दो, लोग आपकी कभी कद्र नहीं करेंगे। इससे बेहतर है कि आप अपना वक्त अल्लाह को खुश करने में लगाएं, जिससे मेरी और आपकी आखिरत बेहतर हो जाए। मैं सना खान बहन को एक साल से फॉलो कर रही थी। मुझे उनकी बातें अच्छी लगती थीं। उन्हें देखकर मेरे अंदर बयां सुनने का शौक जागा।
अब मैं हमेशा हिजाब में ही रहूंगी :
महजबीं (Mehjabi Siddiqui) आगे लिखती हैं- मुझे अल्लाह से तौबा करके जो सुकून मिला, वो मैं लफ्ज़ों में बयां नहीं कर सकती। जो सुकून में ढूंढ रही थी वो मुझे नमाज यानी अल्लाह की इबादत करके मिला। अबसे मैंने ये नीयत कर ली है कि मैं हमेशा हिजाब में रहूंगी इंशाअल्लाह। अल्लाह मेरे गुनाहों को माफ करे और मुझे नेक रास्ते पर चलने की तौफीक फरमाएं। बता दें कि महजबी सिद्दीकी बिग बॉस 11 में बतौर कॉमनर शामिल हुई थीं। बिग बॉस में उनके रंग पर कमेंट किया गया था। शो से निकलने के बाद महजबी सिद्दीकी का मेकओवर काफी चर्चा में रहा था। वह अपने पति के म्यूजिक एल्बम में नजर आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें :
Farhan Akhtar- Shibani Dandekar की मेहंदी सेरिमनी की धूम,पीले ड्रेस में पहुंचीं शबाना आजमी