सार

अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'अतरंगी रे' फिल्म सारा अली खान और धनुष की है। फिल्म निर्माता आनंद एल राय शुरू में अतरंगी रे के लिए उनसे संपर्क करने में झिझक रहे थे। उन्हें विश्वास था कि इतना छोटा रोल देखकर मैं फिल्म करने से मना कर दूंगा। 

मुंबई. अतरंगी रे (Atrangi Re) मूवी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सारा अली खान (Sara Ali Khan), धनुष ( Dhanush) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar)इस फिल्म में एक साथ नजर आनेवाले हैं। लेकिन इस फिल्म के लीड रोल में सारा अली खान और धनुष ही है। अक्षय कुमार का इस मूवी में गेस्ट अपियरेंस हैं। बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' कुमार को इतना छोटा रोल करने की क्या जरूरत थी, ये सवाल फैंस के दिमाग में घूम रहा है। तो इसकी वजह खुद एक्शन हीरो ने बताई है। 

अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'अतरंगी रे' फिल्म सारा अली खान और धनुष की है। फिल्म निर्माता आनंद एल राय शुरू में अतरंगी रे के लिए उनसे संपर्क करने में झिझक रहे थे। उन्हें विश्वास था कि इतना छोटा रोल देखकर मैं फिल्म करने से मना कर दूंगा। लेकिन जब वो मेरे पास आए और मैंने कहानी पढ़ी तो हां किए बैगर मैं रह नहीं पाया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि कोई इस तरह से प्रेम कहानी कह सकता है। इसलिए जब मैंने इसके लिए हां कहा तो राय अवाक रह गए। उन्होंने सोचा था कि केवल एक प्रतिशत संभावना है कि मैं फिल्म करने के लिए सहमत हो जाऊं और वही हुआ।

आनंद एल राय के साथ करना चाहता था काम
54 साल के एक्टर अक्षय कुमार की हाल ही में सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचानेवाली फिल्म बन गई। अक्षय ने बताया, 'उन्हें आनंद एल राय के सिनेमा का कच्चापन हमेशा पसंद आया और इसलिए वह तनु वेड्स मनु, रांझणा और जीरो जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले निर्देशक के साथ काम करने के लिए भी उत्सुक थे।'

आनंद एल राय पात्रों की सुंदरता नहीं देखते हैं 
आनंद एल राय की प्रशंसा करते हुए अक्षय ने कहा कि वह ऐसी फिल्में बनाते हैं जिनकी जड़ें वास्तविकता में होती हैं। उनका ध्यान कभी भी अपने पात्रों की सुंदरता पर नहीं होता, चाहे वह पुरुष हो या महिला। वह पात्रों की कच्ची भावनाओं को दिखाने की कोशिश करते हैं और वे वास्तविक लोगों के कितने करीब है। 

View post on Instagram
 

सारा अली खान और धनुष की वजह से फिल्म चलेगी
अक्षय का मानना है कि अगर अतरंगी रे दर्शकों के बीच क्लिक कर पाती है तो इसका श्रेय सिर्फ सारा अली खान और धनुष को ही जाएगा। यह फिल्म सारा और धनुष की वजह से ही चलेगी। सारा बहुत प्रोफेशनल हैं और वह एक डायरेक्टर की एक्ट्रेस हैं। मेरा मानना ​​है कि यह उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन भूमिकाओं में से एक है। धनुष एक बेहतरीन अभिनेता और बेहतरीन कलाकार हैं। उन्होंने कई फिल्में की हैं और उनकी पहली हिंदी फिल्म 'रांझणा' एक ऐतिहासिक फिल्म थी। इस फिल्म में, उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। 

भूमिका छोटी हो या बड़ी कुछ अलग करने की होती है चाहत
इसके साथ एक्टर ने आगे बताया कि किसी फिल्म में उनकी भूमिका कितनी लंबी है यह मायने नहीं रखता है चाहे वह होम प्रोडक्शन 'ओह माय गॉड' में विशेष उपस्थिति हो या 'नाम शबाना' में एक छोटा सा हिस्सा हो, वह हमेशा दर्शकों के लिए कुछ अनोखा पेश करने की इच्छा रखते हैं।

और पढ़ें:

BHARTI SINGH पिछले 6 महीने से जिसका कर रही थी इंतजार वो खुशी मिल गई है, कॉमेडी कर पति हर्ष को दी ये गुड न्यूज

वरमाला, फेरे से लेकर हल्दी और विदाई तक.... देखें Katrina Kaif और Vicky Kaushal की शादी का रॉयल वीडियो

Katrina kaif का महारानी बन Vicky के साथ शादी करने का सपना हुआ पूरा, देखें रॉयल वेडिंग अलबम