सार
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्टअवेटेड मूवी 'लक्ष्मी' (Laxmi) प्रीमियर से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई है। कई टोरेंट वेबसाइट पर यह फिल्म एचडी क्वालिटी में डाउनलोड के लिए उपलब्ध बताई जा रही है। इस बीच खबर आ रही है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने समय से करीब एक घंटे पहले शाम 6 बजे ही फिल्म रिलीज कर दी है।
मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्टअवेटेड मूवी 'लक्ष्मी' (Laxmi) प्रीमियर से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई है। कई टोरेंट वेबसाइट पर यह फिल्म एचडी क्वालिटी में डाउनलोड के लिए उपलब्ध बताई जा रही है। इस बीच खबर आ रही है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने समय से करीब एक घंटे पहले शाम 6 बजे ही फिल्म रिलीज कर दी है। बता दें कि राघव लॉरेंस के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म पहले 9 नवंबर को शाम 7 बजकर 5 मिनट पर रिलीज होनी थी। पहले यह फिल्म 22 मई 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया।
अक्षय की फिल्म 'लक्ष्मी' ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विवादों में है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद जहां इस पर लव-जिहाद फैलाने के आरोप लगे तो वहीं कई हिंदू संगठनों ने इस पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया। चौतरफा विरोध के चलते आखिरकार अक्षय कुमार और मेकर्स ने फिल्म के नाम से बॉम्ब शब्द हटाते हुए इसका टाइटल 'लक्ष्मी' कर दिया था।
फिल्म की कहानी आसिफ (अक्षय कुमार) नाम के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो प्रिया (कियारा आडवाणी) नाम की लड़की से प्यार करता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब आसिफ प्रिया के परिवार वालों को मनाने जाता है और उसके अंदर एक आत्मा घुस जाती है।
'लक्ष्मी' राघव लॉरेंस के डायरेक्शन में ही बनी तमिल फिल्म 'कंचना' की हिंदी रीमेक है। राघव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'कंचना' का मतलब सोना होता है, जो लक्ष्मी का ही एक रूप है। इसलिए उन्होंने हिंदी रीमेक का नाम 'लक्ष्मी' रखा था। 'कंचना' में मुख्य किरदार खुद राघव लॉरेंस ने निभाया था।
इंटरव्यू में राघव ने ये भी बताया था कि आखिर उन्होंने ट्रांसजेंडर समुदाय पर जोर देने वाली कहानी ही क्यों चुनी। उनके मुताबिक, मैं एक ट्रस्ट चलाता हूं और कुछ ट्रांसजेंडर्स ने मेरे ट्रस्ट की मदद की। जब मैंने उनकी कहानी सुनी तो मैं अपनी फिल्म में लक्ष्मी के किरदार के जरिए उनकी कहानी सभी को सुनाना चाहता था।