अक्षय और कियारा की फिल्म दर्शक सीधे सिनेमाघरों में भी देख पाएंगे। हालांकि इसमें एक ट्विस्ट भी है, वो ये कि फिल्म के मेकर्स अपनी फिल्म को केवल उन देशों के सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे, जहां के कोरोना हालात ठीक हो चुके हैं। इन देशों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया, यूएई और न्यूजीलैंड के नाम शामिल हैं। अगर आप भारत में रहते हैं और फिल्म को सिनेमाघरों में देखने का ख्वाब छोड़ दें। भारत में अभी भी कोरोना का कहर कम नहीं हुआ है, जिस कारण फिल्म यहां के थिएटर्स में रिलीज नहीं होगी।

मुंबई. अक्षय कुमार (akshay kumar) और कियारा आडवाणी (kiara advani) ने कुछ दिनों पहले ही इस बात घोषणा की थी कि उनकी अपकमिंग फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब (laxmmi bomb) दीवाली के मौके पर 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। वहीं, लक्ष्मी बॉम्ब का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुधवार को एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि मेकर्स 9 नवंबर के दिन फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ-साथ सिनेमाघरों में भी रिलीज करेंगे। 

Scroll to load tweet…


कहानी में ट्विस्ट
अक्षय और कियारा की फिल्म दर्शक सीधे सिनेमाघरों में भी देख पाएंगे। हालांकि इसमें एक ट्विस्ट भी है, वो ये कि फिल्म के मेकर्स अपनी फिल्म को केवल उन देशों के सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे, जहां के कोरोना हालात ठीक हो चुके हैं। इन देशों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया, यूएई और न्यूजीलैंड के नाम शामिल हैं। अगर आप भारत में रहते हैं और फिल्म को सिनेमाघरों में देखने का ख्वाब छोड़ दें। भारत में अभी भी कोरोना का कहर कम नहीं हुआ है, जिस कारण फिल्म यहां के थिएटर्स में रिलीज नहीं होगी।

View post on Instagram


सरकार का फैसला
मार्च के महीने से ही भारत पर कोरोना का कहर छाया हुआ है और लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ रही है। हर रोज आने वाले कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार ने सिनेमाघरों को बंद रखने का फैसला लिया है। सिनेमाघरों के मालिक लगातार सरकार से सम्पर्क में हैं लेकिन जब तक कोरोना मामलों पर लगाम नहीं लगती है, भारत में थिएटर्स का खुलना संभव नहीं लग रहा है।