सार
अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) की मूवी पृथ्वीराज का ट्रेलर सोमवार यानी 9 मई को आउट हो गया। ग्रैंड इवेंट में मूवी के ट्रेलर को रिलीज किया गया। फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गयी है। इस मूवी के टाइटल को लेकर राजपूत करणी सेना ने विरोध जताया है।
मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मचअवेटेड फिल्म पृथ्वीराज ( prithviraj ) का ट्रेलर सोमवार को ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया गया। इस मौके पर अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर और मूवी के डायरेक्टर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया। फिल्म के डायरेक्टर ने पृथ्वीराज के टाइटल को लेकर जताए जा रहे विरोध के सवाल पर जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि देश के हर समूह और हर नागरिक को संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल करने की आजादी है। कोई भी व्यक्ति अपने संवैधानिक सीमाओं के दायरे में फिल्म का विरोध कर सकता है। उन्होंने आगे कहा कि अगर मैंने कुछ भी गलत किया है तो लोगों को मुझसे सवाल करने का अधिकार है। लेकिन जरिया हिंसा का नहीं होना चाहिए। फिल्म के निर्देशक ने कहा कि विरोध करनेवाल समूह यह सुनिश्चित करना चाहता है कि इतिहास के साथ कोई छेड़छाड़ ना की जाए।
मूवी के जरिए महान सम्राट पृथ्वीराज को श्रद्धांजलि अर्पित करने की कोशिश
निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने आगे कहा कि वो मूवी के जरिए पृथ्वीराज जो एक ऐसे सम्राट थे जिन्हें कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक महान योद्धा के रूप में मान्यता प्राप्त है उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
फिल्म में पृथ्वीराज के शख्सियत के दूसरे पहलुओं को दिखाया जाएगा
पृथ्वीराज के बारे में उन्होंने आगे बताया कि मूवी में योद्धा के अलावा उनके व्यक्तित्व के बाकी पहलू फिल्म में देखने को मिलेंगे। कोई भी फिल्ममेकर और और कलाकार ऐसा कोई भी काम क्यों करेगा जिसका समाज विरोध करता हो?
करणी सेना फिल्म के टाइटल का कर रहा विरोध
बता दें कि राजपूत करणी सेना ने फिल्म के टाइटल 'पृथ्वीराज'को लेकर विरोध जताया है। उनकी मांग है कि पृथ्वीराज के आगे सम्राट लगाया जाए। उनका कहना है कि फिल्म का नाम महज पृथ्वीराज रखना महान योद्धा का अपमान है। बता दें कि इससे पहले करणी सेना ने फिल्म पद्मावत को लेकर भी विरोध प्रदर्शन करती दिखाई दी थी। जिसकी वजह से मूवी का नाम पद्मावती से बदलकर पद्मावत रखना पड़ा था।
बता दें कि ये फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की लव स्टोरी पर बनाई गई है। इसके साथ ही 1191 और 1192 के बीच पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच हुए तराइन के युद्ध को भी दिखाया जाएगा। फिल्म हिंदी से साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की जाएगी। 3 जून को सिनेमाघरों में मूवी दस्तक देगी।
और पढ़ें:
खेसारी लाल यादव की हीरोइन श्वेता शर्मा ने बिखेरा हुस्न का जलवा,फैंस बोले-सुपर एंड सेक्सी
कैटरीना कैफ के साथ विक्की कौशल यहां नजर आए, फैंस बोले- एक साथ लैला-मंजनू लगते हो