अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म रक्षाबंधन की शूटिंग शुरू कर दी है। शूटिंग शुरू करने पर उन्होंने अपनी बहन अलका के नाम एक इमोशनल पोस्ट शेयर की। उनके साथ फिल्म में भूमि पेडनेकर नजर आने वाली हैं। ये फिल्म अगले साल तक फ्लोर पर उतरने की उम्मीद है। फिल्म 2022 में रक्षाबंधन पर ही रिलीज की जाएगी। 

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी अपकमिंग फिल्म रक्षाबंधन की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म की घोषणा उन्होंने पिछले साल राखी के त्यौहार पर की थी। फैन्स तभी से उनकी इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। सोमवार से उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की। शूटिंग शुरू करने पर उन्होंने अपनी बहन अलका के नाम एक इमोशनल पोस्ट शेयर की। उन्होंने शूटिंग से जुड़ी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा- बहन के साथ बड़े होते हुए, अलका मेरी पहली दोस्त बनी। यह सबसे अच्छी दोस्ती थी। आनंद एल राय की फिल्म रक्षाबंधन उनके लिए समर्पित है और उस विशेष बंधन का उत्सव है। आज शूटिंग का पहला दिन है, आपके प्यार और शुभकामनाओं की मैं आशा करता हूं।

View post on Instagram


ऐसा होगा अक्षय का लुक
इसके साथ ही उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। फोटो में अक्षय का लुक एकदम अलग नजर आ रहा है। उन्होंने पीले रंग का कुर्ता पहन रखा है साथ ही माथे पर तिलक लगा रहा है। एक फोटो में वे 4 बहनों के साथ नजर आ रहे हैं। 

View post on Instagram


अक्षय के साथ भूमि
अक्षय के साथ फिल्म में भूमि पेडनेकर नजर आने वाली हैं। ये फिल्म अगले साल तक फ्लोर पर उतरने की उम्मीद है। फिल्म 2022 में रक्षाबंधन पर ही रिलीज की जाएगी। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। फिल्म में दीपिका खन्ना, सादिय खातीब, स्मृति श्रीकांत सहित अन्य स्टार्स नजर आएंगे। बात अक्षय की अपकमिंग फिल्म का करें तो वे रामसेतु, बच्चन पांडे, पृथ्वीराज, अतरंगी रे, सूर्यवंशी, बेल बॉटम में नजर आएंगे।