सार
अक्षय कुमार ने मुंबई में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब 35 मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान अक्षय ने सीएम से अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म राम सेतु को देखने की गुजारिश भी की।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात की। मुंबई में हुई दोनों की मुलाकात के दौरान अक्षय ने सीएम से यूपी फिल्म सिटी को लेकर चर्चा की। ताज होटल में हुई इस मुलाकात के दौरान अक्षय ने कहा कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री यूपी फिल्म सिटी का इंतजार कर रही है। यूपी की फिल्म सिटी को लेकर इंडियन सिनेमा में काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि कई प्रोडक्शन हाउस, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और स्टार्स यूपी की फिल्म सिटी का वेट कर रहे हैं। इस दौरान अक्षय ने सीएम से उनकी फिल्म हालिया रिलीज फिल्म राम सेतु (Ram Setu) देखने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उन्हें यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
सीएम आदित्यनाथ ने रखी अपनी बात
अक्षय कुमार से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्में सामाजिक जागरूकता पैदा करने, सामाजिक और राष्ट्रीय कारणों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। आदित्यनाथ ने कहा कि फिल्म निर्माताओं को विषयों का चयन करते समय सामाजिक और राष्ट्रीय चेतना के मुद्दों को महत्व देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम के साथ एक नई फिल्म नीति पेश करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की फिल्म सिटी वैश्विक स्तर की होगी।
सीएम ने दिया आश्वासन
35 मिनट तक चली इस बैठक में अक्षय कुनार ने यूपी के सीएम को जानकारी दी कि फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को लेकर फिल्म उद्योग में काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक विश्व स्तरीय फिल्म और इंफोटेनमेंट सिटी का विकास फिल्म बिजनेस से जुड़े लोगों को अपनी प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग बनाने के लिए एक नया विकल्प प्रदान करेगा। इस दौरान अक्षय ने उन्हें अपनी फिल्म राम सेतु की पटकथा और उसके लिए किए रिसर्च के बारे में बताया। सीएम योगी ने कहा- जन जागरूकता बढ़ाने में सिनेमा की बड़ा रोल होता है।
- बात अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की करें तो 2022 उनके लिए अच्छा नहीं रहा। उनकी लगातार 5 फिल्में फ्लॉप साबित हुई। अब वह 2023 में रिलीज होने वाली अपनी फिल्मों पर फोकस कर रहे है। इस साल उनकी करीब 6 फिल्में सेल्फी, ओएमजी 2, कैप्सूल गिल, बड़े मियां छोटे मियां सहित अन्य रिलीज होगी। वह मराठी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे है।
ये भी पढ़ें
एमएस धोनी सहित इन 7 का किया लाइमलाइट में आने के लिए दीपिका पादुकोण ने इस्तेमाल, 4 अब गुमनाम
इस साउथ मेकर ने क्यों की HIT यश को लेकर इतनी बड़ी बात, FLOP बॉलीवुड पर कर डाला ऐसा कमेंट
ना देखा ना बात की, Ex पति संग डिनर करने पहुंची मलाइका अरोड़ा ने किया अरबाज खान को इग्नोर, 6 PHOTOS
कितनी पढ़ी लिखी है सलमान खान की फैमिली, 1 बहन है सबसे ज्यादा एजुकेटेड, जानें अन्य की क्वालिफिकेशन