बता दें कि निमिष पिलंकर ने 'हाउसफुल 4' के अलावा 'बायपास रोड', 'रेस 3', 'मरजावां' जैसी फिल्मों में भी बतौर साउंड टेक्नीशियन काम किया है।

मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल' 4 के साउंड टेक्नीशियन निमिष पिलंकर का ब्रेन हैमरेज की वजह से निधन हो गया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए ऑस्कर जीत चुके रेसुल पोकुट्‌टी ने फिल्म क्रिटिक्स खालिद मोहम्मद के ट्वीट को रिट्वीट किया। 29 साल के निमिष की मौत पर खालिद मोहम्मद ने सवाल उठाते हुए पूछा- टेक्नीशियन बॉलीवुड की रीढ़ हैं, लेकिन क्या किसी को इनकी चिंता है ?

Scroll to load tweet…

रिपोर्ट्स के मुताबिक, निमिष पिलंकर पिछले कई दिनों से एक वेब सीरिज के लिए दिन-रात काम कर रहे थे। इसकी वजह से वो बेहद तनाव में आ गए थे। तनाव के चलते निमिष का ब्लड प्रेशर बढ़ गया था, जिसकी वजह से उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया। 

Scroll to load tweet…

वहीं रेसुल पोकुट्टी ने भी खालिद मोहम्मद की बात का सपोर्ट करते हुए लिखा- वाकई शॉकिंग करने वाली खबर है। खालिद इस मुद्दे को उठाने के लिए आपका धन्यवाद। हम आपके साथ खड़े हैं। इसके लिए धन्यवाद। हम आपके साथ हैं। बॉलीवुड, हमें रियल पिक्चर देखने के लिए और कितनी कुर्बानियां देनी होंगी? माय फ्रेंड इसका जवाब हमारे आसपास ही है। बता दें कि निमिष ने 'हाउसफुल 4' के अलावा 'बायपास रोड' और 'मरजावां' जैसी फिल्मों में भी बतौर साउंड टेक्नीशियन काम किया है।

Scroll to load tweet…