सार
कोरोना काल से बॉलीवुड में गम के बादल छट ही नहीं रहे हैं और एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है। बीते दिनों एक्टर संदीप नाहर ने खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद से फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। अपनी फिल्म 'केसरी' के को-एक्टर संदीप नाहर की आत्महत्या की खबर से अक्षय कुमार को गहरा धक्का लगा है।
मुंबई. कोरोना काल से बॉलीवुड में गम के बादल छट ही नहीं रहे हैं और एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है। बीते दिनों एक्टर संदीप नाहर ने खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद से फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। अपनी फिल्म 'केसरी' के को-एक्टर संदीप नाहर की आत्महत्या की खबर से अक्षय कुमार को गहरा धक्का लगा है। अक्षय ने दिवगंत एक्टर को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर की है।
ट्वीटर हैंडल पर अक्षय ने शेयर की को-एक्टर की फोटो
अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर संदीप नाहर की फिल्म 'केसरी' से एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'संदीप नाहर के गुजर जाने की खबर सुनकर दिल टूट गया। एक खुशमिजाज नौजवान, जो खाने का शौकीन था। केसरी की शूटिंग के दिनों से मैं उन्हें जानता हूं। जीवन का कोई भरोसा नहीं है। जब कभी भी आप निराश महसूस करें तो मदद मांग लें। भगवान उसकी आत्मा को शांति दे।'
फ्लैट में संदीप ने लगा ली थी फांसी
पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार, संदीप नाहर ने मुंबई के गोरेगांव में अपने फ्लैट में सोमवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। संदीप नाहर ने फेसबुक पर पोस्ट किए एक वीडियो में इसके लिए अपनी पत्नी को जिम्मेदार ठहराया और ‘सूइसाइड नोट’ में बॉलीवुड की ‘राजनीति’ का भी उल्लेख किया है। पुलिस के मुताबिक कहा जा रहा है कि ‘संदीप नाहर को उनकी पत्नी और उनके दोस्तों ने बेडरूम में पंखे से लगे फंदे से लटका पाया। उन्होंने उन्हें नीचे उतारा और वो उन्हें गोरेगांव के एसवीआर अस्पताल ले गए। वहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’
संदीप नाहर ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'केसरी' में काम करने के अलावा सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी' और फिल्म 'खानदानी शफाखाना' में भी काम किया था।