सार

इस साल अक्षय कुमार की दो फिल्में 'बच्चन पांडे' और 'सम्राट पृथ्वीराज' रिलीज हुई हैं। इन दोनों ही फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद यह बहस शुरू हो गई कि अक्षय को साल में 4 फिल्में करने के बजाय, किसी एक फिल्म पर फोकस करना चाहिए। अब खुद अक्षय कुमार ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जानिए अक्षय ने क्या कहा...

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar)  इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'रक्षाबंधन' (Raksha Bandhan) के प्रमोशन पर जुटे हुए हैं। डायरेक्टर आनंद एल राय (Aanand L Rai) के निर्देशन में बनी यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। यह अक्षय और आनंद की साथ में दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों साथ में पिछले साल रिलीज हुई 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) में काम कर चुके हैं। इसके अलावा 'रक्षाबंधन' अक्षय कुमार की इस साल की तीसरी फिल्म भी है। इससे पहले इस साल उनकी 'बच्चन पांडे' (Bachchhan Paandey) और 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) रिलीज हो चुकी है, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं। फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' के फ्लॉप होने के बाद अक्षय के फैंस और चाहने वालों ने उन्हें यह सलाह दी कि उन्हें साल में तीन से चार फिल्में करने के बजाय एक फिल्म पर फोकस करना चाहिए। 

'लोग मुझे हमेशा से यही सलाह देते आ रहे हैं'
अब इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि वह अपने करियर की शुरुआत से ही यह पैटर्न अपनाते आ रहे हैं और लोगों ने उन्हें कई बार स्लो होने की सलाह दी है। कई लोग इससे पहले भी उनसे कह चुके हैं कि उन्हें साल में एक फिल्म करनी चाहिए। अक्षय ने कहा, 'मेरी फिल्मों की कम कमाई होने से कई सारे लोग चिंतित हैं। ऐसे लोगों को लगता है कि मेरे काम करने के तरीकों में बदलाव होना चाहिए पर मैं आपको बता दूं कि अपने करियर की शुरुआत से ही कई लोग मुझसे यह सवाल करते आ रहे हैं कि मैं साल में 4 फिल्में क्यों करता हूं ? लोगों ने अक्सर मुझसे कहा है कि मुझे थोड़ा वक्त देकर फिल्में करना चाहिए'

'मेरे 8 घंटे, दूसरे एक्टर्स के 15 घंटों के बराबर हैं'
अक्षय ने आगे कहा, 'मैं आपको बताना चाहूंगा कि मैं फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा छुट्टी लेने वाला इंसान हूं। मैं कभी भी रविवार को काम नहीं करता। इसके अलावा शनिवार को भी हमेशा हाफ डे ही काम करता हूं। मैं एक दिन में फिल्म के सेट पर सिर्फ 8 घंटे बिताता हूं। पर उन 8 घंटों में मैं एक भी मिनट अपनी वैनिटी वैन में बर्बाद नहीं करता। मैं आपको हमेशा अपनी फिल्मों के सेट पर फ्लोर पर ही खड़ा मिलूंगा और यही वजह है कि मेरे 8 घंटे दूसरे सितारों के 14 से 15 घंटों के बराबर होते हैं। मेरी इस कमिटमेंट को देखकर आनंद एल राय भी मुझसे कह चुके हैं कि मैंने उनके काम करने के तरीकों में बदलाव लाया है। मेरे ख्याल से अब लोगों को अपने सवालों का जवाब मिल गया होगा।'

'लाल सिंह चड्ढा' से टकराएगी 'रक्षाबंधन'
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय की फिल्म 'रक्षाबंधन' में भूमि पेडनेकर, नीरज सूद, सीमा पहवा, सादिया खातीब, दीपिका खन्ना, स्मृति श्रीकांत और सहजमीन कौर समेत कई नए कलाकार नजर आएंगे। फिल्म 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी और आमिर खान व करीना कपूर स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से टकराएगी।

और पढ़ें...

अब शाहिद कपूर के अपोजिट नजर आएंगी कृति सेनन, करियर में पहली बार निभाएंगी ऐसा किरदार

काजोल से जुड़े विवाद: कभी मीडिया को दिखाई मिडिल फिंगर तो कभी 20 साल बड़ी एक्ट्रेस के साथ दिए आपत्तिजनक पोज

आखिरकार अली की दुल्हन बनेंगी ऋचा, तय हुई शादी की तारीख, इन दो शहरों में होगा समारोह