सार

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर विवाद छिड़ गया है। गंगूबाई के बेटे के बाद अब बेटी बबिता ने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

मुंबई. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें आलिया की एक्टिंग देख हर किसी ने तारीफ की। उनकी परफॉर्मेंस ने फैन्स का दिल जीत लिया। इस फिल्म का प्रीमियर 72 बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हाल में किया गया। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की ये फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर विवाद छिड़ गया है। फिल्म को लेकर गंगूबाई के परिवार ने आरोप लगाया था कि इस फिल्म में उनकी मां को सोशल वर्कर से प्रॉस्टिट्यूट बना दिया गया है। मीडिया से बातचीत में गंगूबाई के बेटे बाबूरावजी शाह ने कहा था- फिल्म में मेरी मां को प्रॉस्टिट्यूट बना दिया है। अब लोग उनके बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। यह बात हमारी फैमिली को बहुत तकलीफ पहुंचा रही हैं। अब उनकी बेटी भी सामने आई है। 


गलत तरीके से दिखाया मां की जिंदगी को
गंगूबाई की बेटी बबीता ने कहा कि फिल्म में उनकी जिंदगी को गलत तरीके से दिखाया गया है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा- जब किताब छपी थी तब किताब वाले हमसे मिलने आए थे लेकिन संजय लीला भंसाली हमसे नहीं मिले। पैसा कमाने के लिए कुछ भी दिखाया जा रहा है। मेरी मां एक सोशल वर्कर थीं। उन्होंने अपनी सारी जिंदगी कमाठीपुरा और यहां के लोगों के लिए काम किया। अब उन्हें बदनाम करने के लिए फिल्म बनाई जा रही है। कमाठीपुरा की लड़कियों को कोई तकलीफ होती तो वो ही थाने में जाकर उन्हें छुड़वाती थी। वो सिंपल सफेद साड़ी और ब्लाउज पहना करती थीं। बिंदी भी नहीं लगाती थी। वहीं, गंगूबाई की पोती भारती का कहना है कि इस फिल्म की वजह से हमें घर बदला पड़ा। हमें अपने नंबर तक बदलने पड़े थे।


माफिया क्वींस ऑफ मुंबई
गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म हुसैन जैदी की किताब के एक चैप्टर माफिया क्वींस ऑफ मुंबई पर आधारित है। असल जिंदगी में जिस महिला के किरदार को आलिया निभा रही हैं उनका नाम गंगूबाई कोठेवाली था। एक समय पर गंगूबाई के संपर्क मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन और राजनेताओं से थे। गंगूबाई 60 के दशक में मुंबई माफिया का बड़ा नाम थीं। उन्होंने देखते ही देखते अपना दबदबा बना लिया था। 


- बताया जाता है कि उन्हें पति ने महज पांच सौ रुपए के लिए बेच दिया था। इसके बाद से ही वे वेश्यावृत्ति में लिप्त हो गईं थीं। इस दौरान उन्होंने मजबूर लड़कियों के लिए भी बहुत काम किए। बता दें कि गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा रेड लाइट इलाके में कई कोठे भी चलाती थीं। कहा जाता है कि किसी भी लड़की की मर्जी के बिना गंगूबाई उसे अपने कोठे पर नहीं रखती थीं। उन्होंने अपनी पावर का इस्तेमाल वैश्याओं को उनका अधिकार दिलाने और सशक्त करने में किया था।


- आलिया भट्ट की फिल्म थिएटर में आने के लगभग 4 हफ्ते बाद  ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज की जाएगी। फिल्म में विजय राज, जिम सर्भ और शांतनु माहेश्वरी ने भी अहम रोल प्ले किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया, रणबीर कपूर के साथ जल्द ही अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वे एसएस राजामौली की आरआरआर और करन जौहर की तख्त और रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी में काम कर रही हैं। 
 

ये भी पढ़ें
पिचके गाल और फीका पड़ा चेहरा, 80 के दशक की इस हीरोइन को पहचानना हुआ मुश्किल, खुद कर बैठी थी करियर चौपट

Raveena Tandon से भी ज्यादा खूबसूरत है उनकी 16 साल की बेटी Rasha, 18 साल पहले एक्ट्रेस ने इनसे की थी शादी

Taimur को भाई के कंधे पर बैठा देख रो पड़ा Kareena Kapoor का छोटा बेटा, एक फ्रेम में दिखे Saif के चारों बच्चे

वॉचमैन का काम करने वाले को ऐसे मिला TV का राम बनने का मौका, संघर्ष के दिनों नहीं थे जेब में पैसे

अंबानी के बेटे की शादी में छा गई Aishwarya Rai-Aaradhya Bachchan, सुर्ख लाल जोड़े में भी दिखी खूबसूरत

इतनों से लगाया दिल फिर भी Raveena Tandon को प्यार में मिला धोखा, इस एक्टर के कारण उठाया था खौफनाक कदम

Anil Ambani के बेटे की शादी में पहुंचे Amitabh Bachchan, पत्नी जया, बेटा और नातिन Navya Naveli भी आईं नजर

Tina Ambani की बहू ने शादी में पहना चांदी-रेशम से बना लहंगा, नई दुल्हन के गहनों में जड़े थे हीरा-पन्ना