सार

आलिया भट्ट (Alia bhatt) की अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी' (Gangubai Kathiwadi) का नया गाना 'मेरी जान' (Meri Jaan) रिलीज हो गया है। इस गाने में आलिया भट्ट सफेद साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 

मुंबई। आलिया भट्ट (Alia bhatt) की अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी' (Gangubai Kathiwadi) का नया गाना 'मेरी जान' (Meri Jaan) रिलीज हो गया है। इस गाने में आलिया भट्ट सफेद साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। गाने के लॉन्चिंग इवेंट में भी आलिया व्हाइट साड़ी में ही पहुंचीं। बता दें कि गाने में आलिया भट्ट यानी गंगूबाई कार की बैकसीट पर अपने आश‍िक अफसान यानी शांतनु माहेश्वरी के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं। 

इस रोमांटिक गाने में आलिया होठों में गुलाब दबाए शांतनु को कभी किस करने तो कभी रोमांस करने का प्रलोभन देती नजर आ रही हैं। हालांकि, जब शांतनु आलिया (Alia bhatt) के साथ जबरदस्ती करने लगते हैं तो वो उन्हें थप्पड़ मार देती हैं। इससे शांतनु रूठ जाते हैं। इसके बाद आलिया को एक बार फिर शांतनु पर प्यार आता है और वो उन्हें प्यार से मनाने लगती हैं। बता दें कि इस गाने को नीति मोहन ने अपनी आवाज दी है, जबकि कम्पोज संजय लीला भंसाली ने खुद किया है। यह मूवी 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

इससे पहले फिल्म का गाना ढोलीडा रिलीज किया गया था। इस गाने में आलिया भट्ट (Alia bhatt) ऑफ व्हाइट कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी पहने बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। उन्होंने बालों में फूल लगा रखे हैं। माथे पर बड़ी बिंदी, आंखों में गहरा काजल लगाए आलिया ठुमका लगाती दिख रही हैं। बता दें कि यह फिल्म हुसैन जैदी की किताब के एक चैप्टर माफिया क्वींस ऑफ मुंबई पर आधारित है। असल जिंदगी में जिस महिला के किरदार को आलिया निभा रही हैं उनका नाम गंगूबाई कोठेवाली था।  

YouTube video player

60 के दशक में मुंबई माफिया का बड़ा नाम थी गंगूबाई : 
एक समय पर गंगूबाई (Gangubai) के संपर्क मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन और राजनेताओं से थे। गंगूबाई 60 के दशक में मुंबई माफिया का बड़ा नाम थीं। बताया जाता है कि उन्हें पति ने महज 500 रुपए के लिए बेच दिया था। इसके बाद से ही वे वेश्यावृत्ति में लिप्त हो गईं थीं। इस दौरान उन्होंने मजबूर लड़कियों के लिए भी बहुत काम किए। कहा जाता है कि गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा रेड लाइट इलाके में कई कोठे भी चलाती थीं। कहा जाता है कि किसी भी लड़की की मर्जी के बिना गंगूबाई उसे अपने कोठे पर नहीं रखती थीं। उन्होंने अपनी पावर का इस्तेमाल वैश्याओं को उनका अधिकार दिलाने और सशक्त करने में किया था।

ये भी पढ़ें
Tina Ambani के बेटे की हल्दी-चूड़ा सेरेमनी, गुलाबी ड्रेस और फूलों के गहनों में खूबसूरत दिखी होने वाली बहू

Afsana Khan Wedding: नारंगी जोड़ा और हैवी ज्वैलरी में खूबसूरत दिखी दुल्हनिया, शादी की Inside Photos

जिंदगीभर खराब रहे Kareena Kapoor के चाचा के अपने पिता संग रिश्ते, फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ भी हुई फेल

Akshay Kumar की फिल्म Bachchan Paandey के वो फैक्ट्स जो हर कोई जानना चाहेगा, एक बात घूमा देगी माथा

Jiah Khan Birth Anniversary: अमेरिका में जन्मीं और ब्रिटेन में पली जिया खान ने इस वजह से बदल दिया था असली नाम

2 बेटियों के पिता हैं Farhan Akhtar, जानें क्यों टूटी थी पहली शादी और क्या करती है Ex वाइफ Adhuna