सार

सनी देओल के साथ फिल्म गदर से इंडस्ट्री में अपना नाम कमाने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने 9 जून को अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके को खास बनाने के लिए एक्ट्रेस ने नेक काम किया और महिलाओं में सेनिटरी नेपकिन, मास्क और कुछ खाने-पीने का सामान बांटे।

मुंबई. सनी देओल के साथ फिल्म गदर से इंडस्ट्री में अपना नाम कमाने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने 9 जून को अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके को खास बनाने के लिए एक्ट्रेस ने नेक काम किया और महिलाओं में सेनिटरी नेपकिन, मास्क और कुछ खाने-पीने का सामान बांटा, जिसकी फोटोज और वीडियोज अमीषा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस काम को करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाहिर की और खुद को सौभाग्यशाली कहा है। 

अमीषा ने भगवान का किया शुक्रिया 

अमीषा पटेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन तस्वीरों और वीडियोज को शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा है कि भगवान का शुक्रिया जिसने उन्हें मौका दिया कि वो अपनी तरफ से जरूरतमंदों की थोड़ी सी मदद कर सकीं। वो अपने जन्मदिन को महिलाओं से जुड़े एनजीओ के साथ जुड़कर स्पेशल बना रही हैं।

 

View post on Instagram
 

अमीषा पटेल ने शेयर किए वीडियोज

इसके साथ ही अमीषा पटेल ने एक वीडियो भी शेयर किया है और इसके साथ भी उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन को मनाने का सबसे बेहतर तरीका। स्लम एरिया की गरीब महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन, मास्क और बिस्किट बांटे हैं। भारत को सुरक्षित बनाने की ओर एक कदम।' बता दें कि अमीषा पटेल के जन्मदिन पर उनके फैंस ने एक वीडियो बनाया। इसे भी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

View post on Instagram
 

ऐसा रहा है एक्ट्रेस का फिल्मी करियर 

अगर अमीषा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2000 में आई फिल्म 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म से ऋतिक रोशन ने भी अपने करियर की शुरुआत की थी। अमीषा पटेल ने अपने करियर में 'गदर' जैसी हिट फिल्म में काम किया, लेकिन बहुत दिनों तक उनका स्टारडम चल नहीं पाया। क्योंकि, कहीं ना कहीं उनकी कॉन्ट्रोवर्सियल लाइफ भी जिम्मेदार रही है। अब वो गेस्ट अपीयरेंस में नजर आती हैं। आखिरी बार उन्हें सनी देओल की फिल्म 'भइयाजी सुपरहिट' में सपोर्टिंग रोल के तौर पर देखा गया था।  

View post on Instagram
 
View post on Instagram