सार

कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण पिछले साल से लेकर इस साल कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई। कई मेकर्स ने फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज किया लेकिन कुछ प्रोड्यूसर्स ऐसे भी है जो अपनी फिल्में थिएटर्स में ही रिलीज करना चाहते है और इसकी का इंतजार कर रहे हैं। 

मुंबई. कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण पिछले साल से लेकर इस साल कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई। कई मेकर्स ने फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज किया लेकिन कुछ प्रोड्यूसर्स ऐसे भी है जो अपनी फिल्में थिएटर्स में ही रिलीज करना चाहते है और इसकी का इंतजार कर रहे हैं। मार्च में अमिताभ बच्चन  (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी  (Emraan Hashmi) की फिल्म चेहरे (Chehre) की रिलीज डेट सामने आई थी लेकिन कोरोना की वजह से सिनेमाघर नहीं खुले और फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया। अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 

View post on Instagram
 


जल्द ठीक होंगे हालात
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के प्रोड्यूसर ने इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने का ऐलान कर दिया है। हाल में प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने फिल्म की रिलीज को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा- शो चलता रहना चाहिए। यह एंटरटेनमेंट के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के सर्वाइवल के लिए जरूरी है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर का असर कम हो गया है। जल्द ही हालात पहले जैसे हो जाएंगे। फिर से सिनेमाघर खुलेंगे और वहां भारी मात्रा में लोग पहुंचेंगे। 


थिएटर्स में ही होगी रिलीज
फिल्म की रिलीज को लेकर उन्होंने कहा- हम 'चेहरे' के सिनेमाघरों में रिलीज को लेकर पॉजिटिव हैं। हम बड़े पर्दे पर फिल्म रिलीज करने के लिए तैयार हैं। हालात ठीक होने पर हम रिलीज डेट का ऐलान करेंगे। बता दें कि फिल्म को बनाने में काफी पैसा खर्च हुआ है। फिल्म की लागत वसूल हो जाए, इसलिए प्रोड्यूसर इसे थिएटरों में रिलीज करना चाहते हैं। रुमी जाफरी के निर्देशन में बनीं इस फिल्म में अमिताभ और इमरान के अलावा अन्नू कपूर, सिद्धांत कपूर, रघुबीर यादव लीड रोल में है।